Satyendra Mishra   (@rdas)
226 Followers · 88 Following

read more
Joined 7 March 2018


read more
Joined 7 March 2018
6 HOURS AGO

लगता है वो तब आयेगा
जब बिखर जाओगे तुम,
कोई गुन्जायिश नहीं होगी
संवारने की तुमको...
और जिस दिन उसके आने से
कोई फर्क नहीं पड़ेगा तुमको
उस दिन तुम समझोगे कि कोई
मतलब नहीं था आने का उसके...

-


18 MAY AT 15:25

एक डूबते हुए नौके का
सवार बनना था
कहते हैं उसको
होनहार बनना था।।

सुनता था गाने, शराब पीता था
कहते हैं जीना जिसको वैसे वो जीता था...

कहता था हीरो हूं मैं!
मोहब्बत करूंगा।
मारना ही होगा तो वैसे मरूंगा...
जैसे वो रांझा मरा, मजनूं जैसे देवदास;
वैसे ही मोहब्बत में मर जाएगा अरदास!

-


17 MAY AT 16:52

सबको न मिलता ऐसे, मुझको है जैसे तू मिला
तेरा रहा न अब मैं, मुझमें भी अब न तू रहा
वादा करो अब न कुछ, जैसे था पहले सब रहा
वैसे ही रहने दो न, मांगो न मेरा क्या बचा...
अब न तन्हाई भी है, बेवफ़ा हो मैंने कब कहा
दिन भर भटकता हूं मैं, राते भी रहती हैं ख़फ़ा
बेवफ़ा;
मै ही बन बैठा हूं अब, उसको तो कुछ भी न हुआ
दुश्मन जमाना न है, मेरा तो अब मैं खुद हुआ।।

सबको न मिलता ऐसे मुझको है जैसे तू मिला...

जाना ये झूठे हैं सब, तेरा एक साथी मैं तो था
अब न जमाना है ये, मेरा फ़साना भी कहा
अब रहा...
सबको न मिलता ऐसे मुझको है जैसे तू मिला...
तेरा रहा न अब मैं, मुझ में भी अब न तू रहा...

तेरा एक आना वो था, एक तेरा जाना मै लिखा...
कोई बहाना न है, ये भी तो उसने था लिखा...

रोना भी लिखना है या, इसको मिटाना तू बता...
एक तेरा आना वो था, एक तेरा जाना तू बता...

गर आजमाना ही था
पहले बताना ही था...
मै तो था तेरा रीति का
रीति का!
कोई बहाना न है
ये भी तो उसने था लिखा...
हां लिखा...

-


14 MAY AT 23:38

मैं क्या ही लिखूं जो हुआ भी नहीं था
कभी उसके दिल को छुआ ही नहीं था;
मोहब्बत का चेहरा भी ऐसा ही होगा
वो क़ातिल सही, तेरे जैसा ही होगा...

-


10 MAY AT 20:59

यहां कोई नहीं ऐसा, मुझे आबाद जो कर दे
मोहब्बत में पड़ा हूं मैं, मुझे बर्बाद आ कर दे

मुझे दिखता नहीं कोई, यहां अपना नहीं कोई
यहां मै ढूंढता खुद को, मेरा कोई पता न दे

मोहब्बत में पड़ा हूं मैं, कोई बर्बाद ही कर दे...

न पारो, न ही अर्सी है; न कोई उसके जैसी है
खुदा थोड़ी रहम करना, मुझे अरदास अब कर दे!

कहीं कोई नहीं ऐसा, मुझे आबाद जो कर दे।
मोहब्बत में पड़ा हूं मैं, मुझे बर्बाद अब कर दे।।

-


6 MAY AT 20:10

लगना चाहिए न कि दिल टूट रहा है
कोई था अपना जो कि छूट रहा है...

बेजार-ए-मोहब्बत का असर ऐसा हो
लगना तो चाहिए कि कोई रूठ रहा है;

ख़ुदा को मनाया इस बात के लिए, अब
तो आखिरी पत्ता भी पेड़ का टूट रहा है...

किसी को रुकना होता तो रुक जाता
अरदास का था टूटना, सो टूट रहा है...

और अब कितनी बातों कि शिकायत करूं
सब कुछ था टूटना, तो ये भी टूट रहा है ।।

-


2 MAY AT 22:23

उसने मुझे और मैने किसी और को चाहा;
किसी को मै, कोई मुझे न मिला अरदास!

-


27 APR AT 20:43

मोहब्बत में तो चाहा था कि, गुलिस्तान बन जाओ।
चलो तुमको जो लड़ना हो तो पाकिस्तान बन जाओ।।

-


27 APR AT 11:09

अब तो किसी का दिल दुखाना बुरा नहीं लगता,
जब से सीखा है हुनर दिल का तोड़ना तुम से!

लाख चाहा कि मुक्कमल हो जाता हमारा रिश्ता
कितना नाज़ुक रहा है दिल का जोड़ना तुम से!

बात करने का अदब मिल गया जमाने से,
बात करूंगा तो चाहूंगा; जोड़ना फिर से!

गर जाओगे तो किस बात की मेरी बातें...२
इकरार करना कि दिल का तोड़ना फिर से।

-


26 APR AT 19:05

माना कि थोड़े झूठे से, माना कि कुछ तो सच्चे थे;
पर सच कहता हूं जैसे थे तुम, इन लोगों से अच्छे थे.

-


Fetching Satyendra Mishra Quotes