जिसे जरूरत हैं वो संभाल कर रखे, और जिसे जरूरत नहीं वो भूल जाएं तो अच्छा हैं कान्हा....— % &
-
इजाजत हो तो थोड़ा रोलू ,
मैं अपने हालात तुमसे कहलूं ।
फिर छोड़ दूंगा ये दुनिया तुम्हारी,
चलो ख्वाब में ही सही तुम से अलविदा तो कहलूं ।।— % &-
धोखा देने लग गए हालात ,
स्वास्थ्य ने छोड़ दिया अब साथ,
शायद दीपक बुझने वाला है....
-
चलो माना की कसम हमने दी थी तुमको पर तुम कसम तोड़ भी सकते थे
"ना"-
"पागल"
(पा+गल)
पा का अर्थ हैं पाना
गल का अर्थ हैं बात
जो हर बात का अर्थ जाणे ओ होन्दा हैं
"पागल"-
गरीबों के पसीने से लूटी हुई दौलत ज्यादा दिन न चलती मेरे दोस्त.....
-
मुझे अपना दर्द कभी दर्द नहीं देता,
लेकिन जब दूसरों को दर्द में देखता हूं ।
तो दर्द सहन नहीं होता ।।
-
🦚कान्हा🦚
जिसने भी चाहा हमें स्वार्थ में चाहा
जादुई चिराग की तरह हर कोई अपनी ख्वाहिशों के लिए घीस्ता रहा और मैं एक गुलाम की तरह सभी ख्वाहिशें पूरी करता रहा।
खैर छोड़िए शायद यह मेरा नसीब था,
चलो इस बहाने लोगों की ख्वाहिशें तो पूरी हुई
🪶
🌧️दीपक🌧️-
कई दफा कुछ लोग चाह कर भी किसी की मदद नहीं कर पाते...
लेकिन उस समय भी उनकी दुआएं हमारे आसपास होती हैं ।।
thanku
आप सबकी उन्हीं दुआओं के लिए
🙏🤍🙏
हो सका तो फिर मुलाकात जरूर होगी,
तब तक के लिए Good bye..
-