Satyapriya Khanna   (प्रिय)
726 Followers · 39 Following

read more
Joined 2 November 2017


read more
Joined 2 November 2017
29 MAY 2021 AT 22:38

भरना अपने अंदर सारे ख्वाब
पूरा समंदर
बह जाऊं न भवंदर में
ये डर सताए मुझको
अब क्या बताऊं तुझको
जो भी किया हासिल
है बहुत कम
तभी है खाली कागज़
पर दिमाग में तरह तरह के शोर हैं
हाथ में सर, होठों पे किशोर है
गीत सुनाऊं तुझको
भूली बिसरी यादों से
आजा रूलाओं तुझको

-


29 MAY 2021 AT 21:19

तुम्हारी यारी के भरोसे था मैं
अब नहीं आती है रातों को नींद
बस आंखें मसलता हूं
मेरी हालत खराब
नही होगा यकीन तुम्हें
कितनी गहरी लगी चोट मुझे
सारी दुनिया देती दोष मुझे
सुधर्जा बे
सुधर्जा बे
कैसे सुधारूं खुदको
तुम्ही बतादो मुझको
मेरी आंखें है नम
शब्द पड़ रहे कम
पर सुनानी है कहानी मुझे
अभी बचा है कुछ समय

-


4 JAN 2021 AT 18:33

मैने देखा है कि रेड लाइट पर सब कुछ रुक जाता है
पर तुम तो कभी नहीं रुकतीं
तुम्हे झिंझोरा जाता है रात भर
और सुबह अपने बिस्तर में तुम करवटें बदलती है
मैं स्थाय हूं
लाखों गाड़ियों के बीच में मेरी एक गाड़ी है
सब इंतजार कर रहे हैं
रेड लाइट के हरी होने का
मैने सुना है है कि ये सड़कें सबको अपनी मंज़िल पर ले जाती है
तुम ताकती हो इन सड़कों को
जालियों के बीच से
जब तुम्हे लाया गया था
गांव से
तुमने सोचा था एक जगह होगी
कहीं उस शहर में
बैथिं थी जब तुम उस रेल कि एक सीट पे
मैं भी हूं बैठा हुआ
शायद मंज़िल मिल जाएगी
शायद कैनवस पर से मिट्टी कभी झड़ जाएगी

-


28 DEC 2020 AT 9:56

चांद पीला पड़ गया है
आसमान काला नहीं
जामुनी है

ज़बान पर आइसक्रीम अपनी छाप छोड़ चुकी है
स्वेटर भी सन्न गया है और चिपक रहा है
धोना पड़ेगा

पैरों के नीचे तारकोल जलता है
सब धुंधला धुंधला नजर आता है
आइसक्रीम से दिमाग सुन्न है
आइसक्रीम को काट के नहीं खाना चाहिए

गेट पर कुत्ता टांगे फैलाए सो रहा है
उसका चमरा उतर रहा है
शायद किसी बीमारी से
उसे खुजाना नहीं चाहिए
ज़ख्म बढ़ जाएगा

-


27 DEC 2020 AT 14:05


I look at my own two palms
A crescent made by the lines
Then I see the moon

I see the birds circling around the moon
I see the moon hide behind clouds
And I think if the birds have reached at the back side of the moon
I wish they don't, It's cold and dark

I come again to the same spot the next day
I look at my palm
And the crescent is the same size
The moon is double of what it used to be
A tint of yellow
It think the moon has swallowed the birds
And taken sick

-


25 DEC 2020 AT 23:38

आफत

कजरा गिर रहा है पलकों से झड़ कर
कान लटक गए हैं झुमकों के बोझ से
लिपस्टिक को जब तुम हटाती हो नैपकिन से
फिर क्यों देखती हो खुद को आईने में देर तक

शॉल तुम्हारे कंधे से गिरती है बार बार
बाल जो एक जुड़े में कैद थे
कुछ सांस के रहे हैं अब

तुम्हारे पैर दुखते है

साइड में ऊंची ऐड़ी की सैंडल पड़ी है
जो तुमने बेखयाली में वही छोड़ रखी है
इनमें उलझ कर गिर मत जाना

रख देना वापस जगह पर
और पैर में स्प्रे लगा लेना

-


21 AUG 2020 AT 14:06

I was chasing stars
When I could sit and stare
And look at them for hours
They're so beautiful

When it's an empty night
And I've lit a fire
I've got a book with me
And a guitar for when it's dark

And in this moment I'm switching
Switching to the past
At you I'm looking
With my head in your heart

And it's beautiful
And it's beautiful

The night and the stars
My head and your heart
The fire and the book
Your voice and guitar

And it's beautiful
And it's beautiful

When we were both together
Singing in the day
I thought that was forever
And you were there to stay

And it was beautiful
And it was beautiful

Forever seems to end
Songs start to fade
The stars disappear
And it's another day







-


26 APR 2020 AT 21:50

तुम्हारी आंखों से में सेहरी कर लूं
अगर तुम इजाज़त दो
सुबह को मैं दोपहरी कर लूं
अगर तुम्हारी हां हो
तो पलकों को सूनेहरी कर लूं
अगर तुम्हारी आज्ञा हो
और अगर तुम बुरा ना मानो
वो क्या है मुझे तुम्हें देखना है सपना में
मैं अपनी नींद को और गहरी कर लूं?

-


3 APR 2020 AT 14:53

The world is hard for weirdos like us
The ones who have the recurring itch
To touch the newly painted walls
Or scrap them with our dainty claws

The world is hard for weirdos like us
The ones who open their mouths
As clouds pass by
And swallow an oriental bird

The world is hard for weirdos like us
But living here is not a crime
The ones who were irked by the stanza above
And thought what happened to the rhyme

The world is hard for weirdos like us
Whose one Plus one Plus one is never two
The world is hard for weirdos like us
Yes, I'm talking about me and you.

-


25 MAR 2020 AT 20:43

Her eyes had crystals that could predict the future
Time flowed as she twirls
She sat and time bounced
In an elliptical curl
Her lips the red of an asteroid
Her celestial teeth peeped
In the pit of her chin I fell
And for days I wept
But it felt like a few seconds
After all, time is relative.

-


Fetching Satyapriya Khanna Quotes