Failing
Accepting your failure
-
S miles shines so bright
A nd I live a simple life with delight
T ears has no place in ... read more
कलम और श्याही,
रणभूमि और सिपाही,
तुम और मैं जैसे
मांझा और पतंग,
पूरे सिर्फ एक दूसरे के संग।
-
Cancel of plans which you were looking forward to since eternity
Unexpected plans turning out to be the memory of a lifetime-
कया देगा तू हमारा साथ इस अंधेरी रात में?
या तू भी छूप जाएगा उन मतलबी लोगों के जैसे?
क्या भर पाएगा तू हमारे जिंदगी में रौशनी?
या तू भी अंधकार फैलाएगा?
माना तू है अंधेरी रात में आशा की किरण जैसा?
पर क्या तू इन किरणों को कायम रख पाएगा?
क्या तू कर सकता है ये वादा,बादलों का परदा हटाने का?
क्या तू कर सकता है ये वादा,हमारी जिंदगी से अंधकार हटाने का?
-
The petrichor of which fills our life with fragrance...
Love is that rain
Jumping into the puddles of which doesn't make you dirty...
Love is that rain
Drenched in which you want to get sick...
-
आज तो वक़्त ही वक़्त है...
खुद के लिए
आज जी ले दो पल खुद के लिए,
आज सोच ले ज़रा अपने बारे में,
आज कर ले अपनी सारी ख्वाहिशें पूरी।
आज तो वक़्त ही वक़्त हैै...
जीने के लिए
ना कर इसे किसी और के नाम,
ना बिता इसे किसिके इंतज़ार में,
ना जाया कर इसे यूं ही।
आज तो वक़्त ही वक़्त है...
खुल के जी ले आज तू इस पल को।।-
फिर भी ना लिख पाऊं
ये इश्क़ चिज़ ही ऐसी है
शब्दों में बयां ना कर पाऊं-
बस, हंसना आना चाहिए।
ज़िन्दगी अनमोल है,
बस, संभलना आना चाहिए।
ज़िन्दगी सुंदर है,
बस, आनंद लेना आना चाहिए।
ज़िन्दगी स्वादिष्ट है,
बस, चखना आना चाहिए।
ज़िन्दगी एक बहती नदी है,
बस, बहाव बनाए रखना आना चाहिए।-