Satyam Srivastava   (Satyam)
6 Followers · 1 Following

I care for none;I react for one::He is Ram Charan....
Joined 17 December 2017


I care for none;I react for one::He is Ram Charan....
Joined 17 December 2017
6 FEB 2021 AT 20:57

ईमान,
सम्मान,
अभिमान,
से बनता है एक नेक इंसान...

-


6 FEB 2021 AT 18:41

कुछ न नजर आता है,
जहाँ जाती ये नजरें बस तेरा ही चेहरा नजर आता है,
ये दिल बस तेरी ही बात बताता है,
न जाने क्यों ये तुझको इतना चाहता है...

-


5 FEB 2021 AT 23:08

बिन कुछ कहे तुम सब समझ जाती हो,
लड़ाई में भी प्यार दिखती हो,
सबसे अलग हूं तुम्हारे लिए हमेशा feel करती हो,
सच बताओ इतना प्यार कहा से लाती हो...

-


3 FEB 2021 AT 7:25

ये दिल करता सिर्फ तुम्हारी ही परवाह है,
बस इसे अब तुमसे ही करना विवाह है ।।

-


3 FEB 2021 AT 7:06

अब हद में रहना है पर हद से गुजर जाना है,
कुछ बाते तुमसे करनी है पर उससे पहले तम्हे गले लगना है ।।

-


2 FEB 2021 AT 2:22

हमेशा मैने तुमसे इज़हार किया है,
मानो या ना मानो बार बार किया है,
इस दुनिया में बहोत से लोग बनते है
संबंद्ध सिर्फ जिस्मो वाले,
इसी जिस्मों से प्यार करनें वाली दुनिया में,
मैने रूह में उतर के तुमसे प्यार किया है ।।

-


30 JAN 2021 AT 4:45

कहते हो क्यों ऐसे रहते हो हमेशा रोते रहते हो,
तो सुनो
अगर दिल ने बोल दिया तो सुन ना पाओगे,
आँखों से आंसू गिरगे और तुम रोक न पाओगे।।

-


30 JAN 2021 AT 4:29

वो कुछ ना कहता है ,
अंदर ही रो के सब सह लेता है,
जब वो बोले अपनी बात तुमसे,
तो उससे तुम लड़ जाते हो समझ के भी उसे ना समझ पाते हो,
क्या इसलिए तुम अपने कहलाते हो ??

-


23 JAN 2021 AT 6:09

In akho ko kuch iss kdr tera kisi k sath hona na gawara h,
Uss din tune hi to gale lga k bola tha
Tu to sirf hmra h.....

-


23 JAN 2021 AT 6:07

Itna sawar dunga apki duniya sawar jayegi,
Ap ginte reh jaogi mre tarif ki gintiya,
Or apki ta umr guzar jyegi....

-


Fetching Satyam Srivastava Quotes