Satyam Srivastava   (सत्यम बनारसी)
55 Followers · 15 Following

अहम बनारसी
Joined 25 June 2020


अहम बनारसी
Joined 25 June 2020
5 SEP 2024 AT 22:35

आज कल जब मैं अपनी बाईक पे बैठता हूं

तो मेरे कंधे पे इक हाथ दिखाई देता है

आज कल कोई ज़ुल्फ़ मेरा दिल ख़ुश्बू से महकाती है

याद किसी की आज कल मेरे पीछे बैठ के जाती है

-


5 SEP 2024 AT 22:17

सिर्फ़ राह देखी, तुम्हे आते हुए नहीं देखा
रोशनी देखी, टूटते हुए तारे को नही देखा

-


15 JUL 2022 AT 0:22

वक्त में विरक्त हूं
मौन हूं सशक्त हूं
एक अमिट आरेख हूं
मृत्यु का उत्साह हूं

-


7 JUL 2022 AT 17:57

तिश्नगी जम गई पत्थर की तरह घाटों पर
डूब कर भी तेरे गंगा से मैं प्यासा निकला

कोई मिलता है तो खुद अपना पता पूछता हूं
मैं खुद की खोज में खोया तो "बनारस" निकला

-


14 APR 2022 AT 10:49

हल्के हल्के बढ़ रही हैं....

चेहरे की लकीरें....

नादानी और तजुर्बे का...

बँटवारा हो रहा है...

-


3 JAN 2022 AT 10:38

आग का बुझना महज संयोग है पानी के लिए
आग पानी से लग जाए तो कुछ बात बने

-


3 JAN 2022 AT 10:27

अगर "शाम" लिखूं ... तो तू "सोच" मुझे
फिर "रात" लिखूं . ... तो तेरी "नींद" उड़े
जब "ख़्वाब" लिखूं ... तो तुझे कुछ कुछ हो
जो मैं "इश्क़" लिखूं .... तो तुझे हो जाए
और जब लिखूं "बनारस" ... तो तू लौट आए

-


3 JAN 2022 AT 10:19

मुझे मालूम है तुम उतरोगी मोहब्बत के किस स्टेशन पर

पहले मैं भी उसी रास्ते से आया जाया करता था

-


31 JUL 2021 AT 11:51

तुम्हारी एक दृष्टि अनेक आकांक्षाओं को समेटे जब पलकों से निकलती है

सूरज से होती हुई जब चांद तक पहुंचती है
आशा में डूबा मेरा मन छूने को दौड़ता है

वो दृष्टि जो तिनका बन मुझे डूबने से बचाती हुई
मेरी हृदय के प्रत्येक उत्तकों को भेदती चली जाती है

-


31 JUL 2021 AT 11:49

शाश्वत प्रेम में डूबा हुआ मन
रात में चांद की तरफ भागता है

चांद का गुरुर सूरज निखारता है
सितारे गर्दिश में शामिल हो गए

रात की करवटों पे नदियां मुड़ गई
जुगनूओं ने बताया स्याह काली फैल गई

-


Fetching Satyam Srivastava Quotes