Both of you are far away .
Both see thousands of beings ,
But
I have only one moon!
To answer,
To question,
To express my feeling .
To land upon.❤️
✍️M-
कोन कहा से आया
कहा है उसको जाना
अपनी अपनी जंग है लड़ते ,
ना जाने कितने तूफ़ान है उसके अंदर।
पर
तुमको तो है बस उसपे हँसना
हँस लो !
पहल तुमने की पर अंतिम हंसी उसकी होगी।
समझो तुम ये हर एक पल!
ना हँसना किसी पर !!
✍️म-
I used to be happy!
I used to be loving!
I used to be cool!
And then life comes now,
I just look for others!
I just want others to be happy!
I am happy when others are happy!
Ohh shit !
I am just a fool!!
✍️M
-
राधा राधा
मन में राधा ,
तन में राधा।
जिधर देखूँ उधर राधा,
सुनो तो राधा।
श्याम संग अति मेरी राधा,
और कुछ ना समझूँ में राधा।
राधा बिन सब है आधा,
अब ना कोई है बाधा।
क्यूँकि !
सब है राधा राधा ❤️
✍️म
-
It’s my book.
It’s my pen.
It’s my story.
But
Having her name on top!
✍️M-
बीती यादों में क्या रखा है॥
उनकी बातों में क्या रखा है।
उनकी यादों में क्या रखा है॥
पर ये मालूम है की अब उनको मुझसे प्यार नहीं।
ये तो बस मन मानता नहीं॥
✍️म-
एक सीसी में उनकी यादें सम्भाल रखी है।
डर है ,
की कही ये टूट गयी तो ,
कही में यादों के समंदर में डूब ना जाऊँ॥
फिर में।
फिरसे तेरा ना हो जाऊँ॥
✍️म-
Finding you!
Falling in love with you!
Marrying you!
Having you!
One life choice I am happy with is
“YOU”
✍️M-
॥बस रिश्तों की खातिर॥
बंदिशे ,पबंदियां जो सुनता है सहता है।
बस रिश्तों की खातिर॥
दुख तो सबसे ज्यादा उसे ही होता है।
जो बर्दाश्त करता है ,
बस रिश्तों की खातिर॥
सबकी ख़ुशी के लिए उसने ,बहुत से हिस्से किए हैं खुद के।
बस रिश्तों की खातिर॥
पर उससे ही सबने रिसते तोड़े है।
दूसरों से रिसते रखने के ख़तीर॥
उसकी ही ख़ुशियाँ छीनी है।
दूसरों को ख़ुश करने के ख़तीर॥
उसको ही नीचा दिखाया है।
खुद को ऊपर रखने के खतीर॥
और उसने सब समझा पर कुछ ना बोला मुस्कुराता रहा।
बस रिश्तों की खातिर॥
बस रिश्तों की खातिर॥
✍️म-