जब भी कलम उठाता हूं, सोचता हूं
कुछ अच्छा लिखूं,
अब सवाल ये है, सच लिखकर तुझे
सरेआम बदनाम करूं, या मोहब्बत
की इज्जत रखूं?
💘-
I don't need a bio,
My quotes say it all...
चांद से शिकायत क्या करूं
ओ रोशनी सूरज से उधार लेता है
उसकी खूबसूरती के चर्चे क्या करूं
उसका काजल न जाने कितनो की जान लेता है।-
मेरे महबूब तू मुझे,आशिकी में रहने दे,
कहेंगे लोग बहुत कुछ,तो उनको कहने दे।
इश्क़-ए-मुकाम क्या होगा,किसे मालूम है ये,
मै नदी हूं तेरी,अपने रास्तों पे बहने दे।।-
कभी दिमाग कभी दिल
कभी नजर में रहो,
ये सब तुम्हारे ही घर है
किसी भी घर में रहो..
------------><-------------
बड़ा जालिम जमाना है हर एक पल दर्द देता है,
कभी मिलता है जो कोई उसी का जिक्र करता है।
😞-
अगर मरने के बाद भी जीना चाहो..
तो एक काम जरूर करना,
पढ़ने लायक कुछ लिख जाना या
लिखने लायक कुछ कर जाना-
देखते देखते ही हजार से दस हजार हो गए,अब इसे लाख मत होने दो..
अब तो बैठ जाओ घरो में यूं मेरे वतन को बर्बाद मत होने दो...
😰😰-
सिर्फ ख़्वाब होते तो क्या बात होती.
तुम तो ख्वाहिश बन बैठे,
ओ भी बेइंतहा.....💛-
न करीब आ न तो दूर जा ये जो फासला है ये ठीक है,
न गुजर हदो से न हद बता यही दायरा है ये ठीक है।।-