जब कुछ अचानक से भी हो जाता है !
-
Satyam Mishra
(सत्यम मिश्रा)
0 Followers · 2 Following
Copywriter
Joined 17 August 2020
31 DEC 2021 AT 18:19
28 DEC 2021 AT 2:52
डर लगता है
दिल की बात बताने में
कहीं दूर न हो जाओ तुम
इस सवाल से अनजाने में-
26 DEC 2021 AT 11:03
कोई तुमसे कुछ कहना चाहता है
और कह नहीं पाता
कोई तुमसे कुछ छुपाना चाहता है
लेकिन रह नहीं पाता
यही छुपी आवाज़ और दबी भाव
ही इश्क़ कहलाता-
29 MAR 2021 AT 11:25
होली के इस पर्व पर
लगे रंग हर हाल
राष्ट्र रंग में सब रंगे
जीवन हो खुशहाल
-
17 AUG 2020 AT 14:24
कि...विचारों से आज़ाद रहूं, भेदभाव से मुक्त रहूं, जातिवाद को समाप्त करूं!
लेकिन...ये बंदिशे ना-
17 AUG 2020 AT 12:08
आपदा में अवसर को देखना है तो बिहार जाओ
(इसके अलावा और भी बहुत कुछ है)
वहां बाढ़ प्रभावित को राहत देने के बजाय वोट मांग रहे हैं नेताजी..-
17 AUG 2020 AT 1:19
गर इस धरती पर करते हो किसी से प्यार
तो उसके लिए कर जाओ थोड़ा कार्य।।
कुछ पेड़ अपने नाम लगा कर,
थोड़ा तो चुका लो धरती का उधार।।-