जब इश्क़ बेपनाह हो जाता है,
दूरियों का दिल पर असर नहीं होता है।-
सब वक़्त का तकाजा हैं दोस्त-
शिकवा कर बैठे है जनाब
जो झलक पाने को थे बेताब
-
आकाश, अग्नी, वायु और जल
सब कुछ था मैं,
लेकिन मेरी रूह को बस
मीट्टी बनना पसन्द आया।-
इंसानियत की सीढ़ी उतर कर,
पूछता है कि ये मआल कैसा है ?
नेस्तनाबूद कर उस रब की रज़ा को,
पूछता है कि ये मआल कैसा है ?
ये तबाही नही सबक है,
सीख लो उसके सलीके का
नहीं तो फिर मत पूछना,
की ये मआल कैसा है ?-
A girl bleeding during her day is considered impure, and
A girl bleeding on her first night is considered pure !
IRONIC isn't it ???-
I WISH
I wish you could see me when I talk about you to others,
I wish you could see my face lit up by hearing yours personalised ringtone,
I wish you could see my eyes twinkling by pop up of your notification,
I wish you could see my soul smiling when you are running in mind,
I wish you could see my lips cheering when I tells others how lucky I am to have you,
I wish you could see how I see you ...❣️-
न जी भर के देखा न कुछ बात की
बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की |
न जी भरेगा , न बातें थमेंगी
वक़्त लगेगा पर मुलाक़ात बेमिसाल होगी ।-
Koi jee rha hai le
le kar unka naam ,
Wo apne naam ko sirf
naam samjhte h .
-