Satya Prakash Jha   (Minki Financial services)
141 Followers · 198 Following

Joined 22 July 2020


Joined 22 July 2020
15 HOURS AGO

हमारे अंदर हमेशा एक बच्चा मौजूद रहता है, जो उत्सुक, जिज्ञासु, और सीखने की इच्छा रखता है। हमें उस बच्चे को जीवित रखना चाहिए और सीखने का अवसर देना चाहिए। जब हम सवाल पूछते हैं तो हम ज्ञान की तलाश करते हैं और नई चीजें सीखते हैं। सवाल पूछना हमें सच्चाई तक पहुंचता है, इसलिए सवाल पूछने में हमें कभी हिचकीचाना नहीं चाहिए।

-


7 APR AT 19:11

चाहे पढ़ाई हो, व्यवसाय हो या जीवन का कोई भी क्षेत्र — अगर हम लगातार प्रयास करते रहें, तो मंजिल जरूर मिलती है।

-


8 FEB AT 20:14

यदि आप किसी लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको नियमित रूप से मेहनत करनी होगी, सीखना होगा, और चुनौतियों का सामना करना होगा। कार्य और सफलता का संबंध एक यात्रा जैसा है—सिर्फ काम करने से ही सफलता नहीं मिलती, बल्कि सही दिशा में काम करने और उसे निरंतरता से करने से सफलता मिलती है।

आपका दृष्टिकोण, लगन, और रणनीति यह तय करती है कि आप अपने कार्य में कितने सफल होंगे।

-


24 JAN AT 10:38

जब लगे कि कोई काम नहीं हो रहा है,
तब एक काम अवश्य करें !
प्रयास

-


20 JAN AT 8:27

जब तुम्हारे पास खोने के लिए कुछ नहीं हो, और पाने के लिए पूरी दुनिया हो, तो जान लगा दो, पूरी ताकत लगा दो, जितना लगा सकते हो उतना लगा दो ना भाई, क्योंकि खोने के लिए कुछ नहीं है, और पाने के लिए पूरी दुनिया है। इसे हमेशा याद रखना।

-


14 JUL 2021 AT 8:12

किस्मत के दरवाजे पर सर पटकने से बेहतर है
कर्मो का तूफ़ान पैदा करें, सारे दरवाजे खुद-ब-खुद खुल जाएंगे।

-


16 JUN 2021 AT 5:43

जंग हथियारों में लगती है, इरादों में नहीं।
इरादे जिसके बुलंद है, उन्हें मंजिल मिलना तय है।।

-


27 FEB 2021 AT 7:00

चलता रहूंगा पथ पर, चलने में माहिर बनूंगा ।
या तो मंजिल मिलेगी, या अच्छा मुसाफ़िर बनूंगा।।

-


9 FEB 2021 AT 9:49

चंदन की लकड़ी भी क्या खूब होती है।
लोग जला भी देते हैं उसको,फिर भी वह सुगंध ही देती है।।

-


5 FEB 2021 AT 11:13

आओ ले चले इश्क को वहां तक,
जहां फिर से कोई कहानी बने,
जहां फिर कोई गालिब नब्ज पढ़े,
जहां फिर कोई मीरा दीवानी बने।

-


Fetching Satya Prakash Jha Quotes