Satya Harsana   (Satya harsana)
1.2k Followers · 272 Following

read more
Joined 10 April 2021


read more
Joined 10 April 2021
4 HOURS AGO

भजन
तर्ज़— कितना प्यार तुम्हें करते हैं…,

तुम भी प्यार हमें करते हो, हमको तो ये लगता है।
वरना कौन प्रभु बिन तेरे दिल की बात समझता है।

मेरे मन की जो अभिलाषा, तू कैसे जान लेता है।
मैं तुमसे माँगूँ ना माँगूँ, तू पहले ही मान लेता है।

दिल से दिल का रिश्ता है, हमको तो ये लगता है……
वरना कौन प्रभु बिन तेरे, दिल की बात समझता है।

कृपा प्रभु तू तो बरसाता, तुझे हम ही भूल जाते हैं।
मिलती जब दुनिया की चीजें, उसमें फूल जाते हैं।

देके खिलौना बहकाता तू, हमको तो ये लगता है….
वरना कौन प्रभु बिन तेरे, दिल की बात समझता है।

नहीं चाहिए धन दौलत, जो भी दिया वो काफ़ी है।
तेरा साथ ग़र मिल जाए,कोई चाह रहे ना बाक़ी है।

मुश्किल है, आसान नहीं तू, हमको तो ये लगता है….
वरना कौन प्रभु बिन तेरे, दिल की बात समझता है।

तू सबके दिल की सुनता, मेरी भी अर्ज़ ये सुन लो।
मैं फूल तेरी बगिया का, मुझको शरण में चुन लो।

फ़रियाद ये तुम तक पहुँचेगी हमको तो ये लगता हैं…..
वरना कौन प्रभु बिन तेरे, दिल की बात समझता है।
राधेकृष्णा 🙏🌺

-


12 HOURS AGO

कुछ न कुछ तो करो प्रयास—

यूँ थक के ना बैठो, कुछ तो प्रयास करो।
उठो,खड़े हो जाओ, ख़ुदपे विश्वास करो।
चलना है राह अकेले,ना कोई आस करो।
मिल जायेंगी राहें, थोड़ा तो तलाश करो।
हिम्मत ना खोना, ख़ुद को ना उदास करो।
ये समय क़ीमती है, ना इसका नाश करो।
ताक़त अपनी पहचानो,यूँ ना ह्वास करो।
सरल सब हो जाएगा,मन में उल्लास भरो।
एक बार सच्चे मन से, प्रभु अरदास करो।
राधेकृष्णा 🙏🌺

-


YESTERDAY AT 21:28


हमें लगता है कि उम्र के इस अंतिम पड़ाव पर
हमें ख़ुद के प्रति जादा सख़्त होना नहीं चाहिए।
अपने आप को अब, थोड़ी सी स्वतंत्रता देकर
जिम्मदारियों का बोझ, यूँ ढोना नहीं चाहिए।
राम नाम सुमिरन कर जीवन को सफल बनाना
अनमोल हमारा जीवन, इसे खोना नहीं चाहिये।
राधेकृष्णा 🙏

-


YESTERDAY AT 12:50

भजन
तर्ज़—आये हो मेरी ज़िन्दगी में….

मेरी ज़िंदगी ये कान्हा अब तेरे ही हवाले।
मर्ज़ी तेरी बनवारी, मर्ज़ी तेरी बनवारी।
डुबो दे या बचा ले…..
मेरी ज़िंदगी ये कान्हा, अब है तेरे हवाले।
मेरी ज़िंदगी ये कान्हा अब तेरे ही हवाले।

मँझधार में है नैया, तुम हो मेरे खिवैया।
बन जाओ मेरे माँझी, अब तुम मेरे कन्हैया।
पतवार तेरे हाथ….अब तू ही इसे सम्भाले….
मेरी ज़िन्दगी ये कान्हा अब तेरे ही हवाले।

जबसे है तुम्हें जाना,तुमको ही अपना माना।
मेरी धड़कनों से पूछो, ना झूठ ना बहाना।
मैं हूँ तेरी शरण में, चरणों में अब लगा ले…..
मेरी ज़िंदगी ये कान्हा अब तेरे ही हवाले।

दुनिया में रही खोई, अपना ना बना कोई।
बातें समझ में आई भर भर के आँख रोई।
यहाँ कोई ना किसी का, अपना मुझे बना ले….
मेरी ज़िंदगी ये कान्हा, अब तेरे ही हवाले।
राधेकृष्णा 🙏

-


26 APR AT 20:38


राम जपो रे भई नाम जपो।
जग के अब सारे काम तजो।

जग में तुमको दुख ही मिलेगा।
बिना नाम के सुख ना मिलेगा।

जितना बने कर ले सत्कर्म।
छोड़ दे अब सारे अपकर्म।

जब तक इस जग में है रहना।
राम राम कहते ही रहना।

जग तो कुछ दिन का है मेला।
उड़ जाए फिर हंस अकेला।

बस एक प्रभु अपना प्यारा है।
वो हम सबका तारणहारा है।
जय श्री राम 🙏

-


26 APR AT 6:52

ख़ुद पर यक़ीन रखना—
ग़र, कामयाब होना है ख़ुद पर यक़ीन रखना।
आए कितनी कठिनाई, तू नहीं किसी से डरना।
ना तू हताश होना, ना उम्मीद किसी से करना।
लक्ष्य तुझे मिल जाएगा बस हौंसला तू रखना।
राधेकृष्णा🙏🌺

-


25 APR AT 14:33

भजन—
तर्ज़—बाबुल की दुआएँ….

मेरे दिल की ये अभिलाषा,मनमोहन मुझको मिल जाओ।
दिन रात तड़पता रहता दिल तुम इसकी पीर मिटा जाओ।

बेचैनी जब जब बढ़ती है, दिल में घबराहट होती है।
तेरे आने का आभास लगे, जब भी कोई आहट होती है।

मैं तो प्रेम का रोग लगा बैठी, उपचार कोई बतला जाओ…..
दिल की ये मेरी अभिलाषा, मनमोहन मुझको मिल जाओ।

क्या अब जुगत लगाऊँ में, जो राह मुझे कोई मिल जाए।
मेरे प्रेमभाव और भक्ति का तुझ पर कोई जादू चल जाए।

ये बुझा बुझा रहता मनवा, तुम इसमें फूल खिला जाओ….
दिल की ये मेरी अभिलाषा, मनमोहन मुझको मिल जाओ।

मैं तो हूँ मूढ़ नादान प्रभु, तेरी इस महिमा को मैं क्या जानूँ।
इतना तो ज्ञान देना मुझको तेरी कृपा को मैं पहचानूँ।

तेरे द्वार तलक जो पहुँचाए, कोई ऐसा गुरु दिखला जाओ ….
दिल की ये मेरी अभिलाषा, मनमोहन मुझको मिल जाओ।
राधेकृष्ण 🙏

-


25 APR AT 7:22

प्रभु से बात करना—

अपनी गोपनीय बातों को बाहर नहीं बताना चाहिए। लाभ
तो कोई होगा नहीं उलटा नुक़सान ही हो सकता है और
आप हँसी के पात्र भी बन सकते हो। इसलिए उनसे कहने
की बजाय, जो भी परेशानी है, शिकायत करनी है , ग़ुस्सा
करना है, रोना है, या फिर खुश होना है, ईश्वर से ही कहिए।
वो ईश्वर आपकी बात ज़रूर सुनेगा और आपकी परेशानी
भी दूर करेगा।

राधेकृष्णा 🙏

-


24 APR AT 7:35

कुदरत के खेल—

कहीं पर हैं रंज-ओ-ग़म, कहीं पर बज रही सरगम।
कहीं चेहरे पर है हँसी, कहीं पर आँखें हुई नम।
कोई तन्हाई में रहता कहीं पर हो रहा संगम।
कहीं कोई बाँट रहा प्यार, कही कोई हो रहा निर्मम।
कोई क़िस्मत को रो रहा, कोई लहरा रहा परचम।
क़ुदरत के कैसे खेल, कही नरम तो कहीं गरम।
तेरी माया प्रभु तू ही जाने,हम हैं अज्ञानी और अधम।
तू देता वही है सबको, जिसके होते जैसे करम।

राधेकृष्णा 🙏

-


23 APR AT 19:04



किसी को भी दुख पहुँचे, ऐसा आचरण मत करो।
अगर आप किसी को 10% भी दुख देते हैं, तो
आपके पास 100% लौटकर आयेगा। और अगर
आप किसी को 10% सुख देते हैं, तो वो भी 100%
लौटकर आयेगा। ये तो ईश्वर का विधान है। सोच
लीजिए आप क्या वापिस चाहते हैं।

राधेकृष्णा 🙏

-


Fetching Satya Harsana Quotes