satwik gupta  
8 Followers · 7 Following

Joined 20 February 2020


Joined 20 February 2020
1 JUN 2021 AT 21:10

एक वादा था जो तुमने किया था
पर लगता है,
उसने अपना वजूद खो दिया है।

-


14 SEP 2020 AT 21:17

इंतज़ार था, इंतज़ार है, और इंतज़ार रहेगा,
लेकिन मेरे उम्मीद के पैर अब लड़खड़ा रहे हैं।

-


23 JUL 2020 AT 11:22

Pain, just demands to be felt.

-


12 JUL 2020 AT 1:10

न जाने उस रात तुमने चाय में क्या मिलाया था ,
ना मिले तो लगता है रात ही नहीं हुई।

-


1 MAY 2020 AT 23:48

वो पहले भी कहती थी
और आज भी कह रही है
लेकिन शक है ,
की वो पहले भी सिर्फ कहती थी
और आज भी सिर्फ कह ही रही है

-


1 MAY 2020 AT 13:44

चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे
फिर भी कभी अब नाम को तेरे
आवाज़ मैं ना दूंगा
आवाज़ मैं ना दूंगा

-


1 MAY 2020 AT 10:52

तुझे तेरा जन्मदिन मुबारक और
मुझे तेरा एक साल कम होने का दुख।

-


28 APR 2020 AT 10:35

तेरी सूरत में अपनी सूरत निहार लेता हूं ,
चंद लम्हा ही सही खुद को संवार लेता हूं।

-


26 APR 2020 AT 10:30

ज़रा देखो तो कितनी खुश नज़र आ रही है
लेकिन मेरे साथ भी तो ऐसी ही थी ,
अच्छा तो वो एक अभिनेत्री भी है।

-


26 APR 2020 AT 0:55

कभी ना छोड़ने की उम्मीद से तो सिर्फ उसका ही हाथ पकड़ा था ,
अब तो डर है कि ये हाथ किसी के हाथ से ना टकरा जाए।

-


Fetching satwik gupta Quotes