एक चांद उजला सा, ये दिल एक ख़्वाब देखता है ।
ये तुम्हें,
तुम्हें ही बार बार देखता है ।
बेवझा की कशमकश में उलझा रहता है , सारे दिन
पर जब भी तेरी आंखों में देखता है ,
सब साफ़ देखता है ।-
Pen sketch artist ✍🏼🖤
Tumko pate pate khona kesa lagta hai .
Dil tuta ho tukdo me esa lagata hai .
-
हमें उम्र भर उस बात का मलाल रहा,
उसे इश्क था, ये भ्रम फिलहाल रहा ।
उनसे मिलना-बिछड़ना सब एक तरफ,
ये दौर जो भी था , कमाल रहा ।-
वो हंस कर देखी होती, तो उससे बात करते।
कोई उम्मीद भी होती, तो उससे बात करते हैं।
और किसी से बात करना इतना मुश्किल भी नहीं था,
किसी ने बात की होती, तो उससे बात करते ।
-
काश तेरे इश्क़ में कुछ याद ना रहता,
सब याद रहता मगर तू याद ना रहता।
रहता तुझमें मै, खुद में मैं इस्कदर ,
बहुत पास तेरे मगर पास ना रहता।-
चूड़ी होते या फिर कलाई होते, खुदा होते हैं या फिर खुदाई होते।
और मुझसे मिलने से पहले भी किसी से इश्क में थी वो, हम "एक" भी होते ,फिर भी "ढाई" होते ।-
कोई बर्बाद है इश्क में ,
किसी को नसीब नहीं ,
एक उम्र गुजरी अकेले ,
अब हम, हम ही नही।-
हाल-ए-दिल अपना लिखूँ या हाल तुम्हारा लिखूँ ।
तू ही बता कि तिरे ख़त में, मैं अब क्या क्या लिखूँ ।
उन को अपनाने की सब कोशिशें नाकाम हुईं ,
बाज़ी-ए-इश्क़ में हार गए अब क्या ये में भी सरेआम लिखूं
जो लिख दिया इश्क तुमसे है, अच्छा छोड़ो जाने दो बार-बार क्या तुम्हारा नाम लिखूं ।
-