20 MAY 2024 AT 22:13

पराग के बदले
अनुराग
उजाड़ के बदले
मिठास दे जातीं है
वैसे तो बहुत उदार
होती है मधुमक्खियाँ
पर कभी कभी
कुछ उदण्डियों को
अपने मधुर बाणों से
सूजन भी दे जाती है

- सतीश कु० राठौर