इस जिंदगी में इंतजार सिर्फ तेरा था मगर अब तुमसे
ना मिलने को दिल करता है,
न किसी शोहरत की न किसी ताज की बस एक वफ़ा की चाह थी तुमसे,
मगर तुमने मोहब्बत के इस किस्से को कुछ युं निभाया की अब तेरे नाम के आगे बेवफ़ा लिखने को दिल करता है-
from sonbhadra
नयी नयी आंखे हो तो हर मंजर अच्छा लगता है,
नदियो के लहरो में तैरकर देखा है मैंने मगर अब समंदर में तैरना अच्छा लगता है,
वैसे बहुतो से मिलकर देख लिया मगर तेरे साथ बैठकर बाते करना अच्छा लगता है।-
हर कोई मुझे अपनी जागिर समझे मैं कोई चीज तो नहीं, और लुटा दूं तुम पर अपना सब कुछ ,तुम इतनी अजीज तो नहीं।
-
अगर दुनिया पर राज करना हो तो अकेले चलना सिखा
साथ चलने वाले अक्सर हमारे रास्ते की रुकावट बनते है।-
कहने को तो रंग हजारों लगे हैं मेरे जिस्म पर
पर तेरे जैसा रंग कभी चढ़ा नहीं-
रोग तो बहुत है इस जहां में मगर मोहब्बत से बड़ा कोई मर्ज़ नहीं,
तू खुश है रकीब के साथ तो खुश रह,अब तेरी खुशी भी ना देख सकूं मैं इतना भी खुदगर्ज नहीं।-
दुश्मन तो दुश्मन हमने दोस्त भी कमाल के रखे है,ये सारे दोस्त कोहिनूर है इसलिए इनको बड़े संभाल के रखे है,
कहते है मेरे मरने के बाद मेरे जनाजे को BMW कार में भेजेंगे,
और मेरे जनाजे में आना मुकम्मल ना हुआ तो क्या मगर मेरे अंतिम संस्कार को वीडियो कॉल पे देखेंगे।-
बेशक तुम्हारी खुशी उससे
होगी मगर उसकी खुशी
भी तुमसे हो ये ज़रूरी
तो नहीं-
किसी तरह इस दिल
को तो समझा लेते है
हम,मगर ये यादें अब
मुझसे संभाली नहीं जाती-
जो तेरे संग गुजरी अक्सर वो लम्हें याद आती है,अपनी हालत क्या बताए अब तुमको, ना जाने क्यों थोड़ा सहम सा जाता हूं मैं ,जब तेरी वो बाते,और तेरे बाहों में गुजारी वो शामें याद आती है।
-