Satish Kumar Patel  
511 Followers · 520 Following

Diploma in Mechanical Engineer
from sonbhadra
Joined 3 May 2020


Diploma in Mechanical Engineer
from sonbhadra
Joined 3 May 2020
6 SEP 2023 AT 15:29

इस जिंदगी में इंतजार सिर्फ तेरा था मगर अब तुमसे
ना मिलने को दिल करता है,
न किसी शोहरत की न किसी ताज की बस एक वफ़ा की चाह थी तुमसे,
मगर तुमने मोहब्बत के इस किस्से को कुछ युं निभाया की अब तेरे नाम के आगे बेवफ़ा लिखने को दिल करता है

-


30 MAR 2023 AT 21:50

नयी नयी आंखे हो तो हर मंजर अच्छा लगता है,
नदियो के लहरो में तैरकर देखा है मैंने मगर अब समंदर में तैरना अच्छा लगता है,
वैसे बहुतो से मिलकर देख लिया मगर तेरे साथ बैठकर बाते करना अच्छा लगता है।

-


19 DEC 2022 AT 22:37

हर कोई मुझे अपनी जागिर समझे मैं कोई चीज तो नहीं, और लुटा दूं तुम पर अपना सब कुछ ,तुम इतनी अजीज तो नहीं।

-


18 DEC 2022 AT 18:46

अगर दुनिया पर राज करना हो तो अकेले चलना सिखा
साथ चलने वाले अक्सर हमारे रास्ते की रुकावट बनते है।

-


13 MAR 2022 AT 7:30

कहने को तो रंग हजारों लगे हैं मेरे जिस्म पर
पर तेरे जैसा रंग कभी चढ़ा नहीं

-


28 JAN 2022 AT 21:57

रोग तो बहुत है इस जहां में मगर मोहब्बत से बड़ा कोई मर्ज़ नहीं,
तू खुश है रकीब के साथ तो खुश रह,अब तेरी खुशी भी ना देख सकूं मैं इतना भी खुदगर्ज नहीं।

-


29 AUG 2020 AT 13:53

दुश्मन तो दुश्मन हमने दोस्त भी कमाल के रखे है,ये सारे दोस्त कोहिनूर है इसलिए इनको बड़े संभाल के रखे है,
कहते है मेरे मरने के बाद मेरे जनाजे को BMW कार में भेजेंगे,
और मेरे जनाजे में आना मुकम्मल ना हुआ तो क्या मगर मेरे अंतिम संस्कार को वीडियो कॉल पे देखेंगे।

-


3 JAN 2022 AT 20:41

बेशक तुम्हारी खुशी उससे
होगी मगर उसकी खुशी
भी तुमसे हो ये ज़रूरी
तो नहीं

-


30 DEC 2021 AT 18:40

किसी तरह इस दिल
को तो समझा लेते है
हम,मगर ये यादें अब
मुझसे संभाली नहीं जाती

-


29 DEC 2021 AT 18:35

जो तेरे संग गुजरी अक्सर वो लम्हें याद आती है,अपनी हालत क्या बताए अब तुमको, ना जाने क्यों थोड़ा सहम सा जाता हूं मैं ,जब तेरी वो बाते,और तेरे बाहों में गुजारी वो शामें याद आती है।

-


Fetching Satish Kumar Patel Quotes