SATISH KUMAR   (BE-WAJAH)
6 Followers · 12 Following

Writer, composer & Singer
Joined 29 December 2020


Writer, composer & Singer
Joined 29 December 2020
28 MAR AT 20:37

मुश्कील बहुत है मगर वक्त ही तो है गुज़र जायेगा
जानता हूं कि अपना कोई साथ नहीं देता
फिर भी सब अपनो पर लूटाता चला गया
जब मुझे साथ की जरूरत परि तो अपनों ने ही साथ छोड़ता चला गया
अब मान लिया हूं कि वक्त खराब है अभि
खुद से ही फिर खुद को खड़ा करना ही होगा
मुश्कील बहुत है मगर वक्त ही तो है गुज़र जायेगा …

-


17 SEP 2024 AT 17:32

हमको आईना देख कर आज तसली हुई कि कोई तो जानता है मुझे,
वरना रिश्ता और नाते सिर्फ नाम का रह गया है…

-


17 JUN 2024 AT 12:44

"ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है !

दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है !!"

-


4 MAY 2024 AT 9:49

जिंदगी में ऊतार और चढ़ाओ आता है और आता भी रहेगा,
लेकिन जब अपने लोग आपके विरुद्ध में खड़े हो जाएं तो आप जिंदगी से हार जाते हैं……

-


3 MAY 2024 AT 22:04

तुझसे दूर होना मेरी मजबूरी नहीं ये तेरी भी मजबूरी है..
हम दोनों एक दूजे के हैं ये तो किसी की मजबूरी नहीं है….

-


3 MAY 2024 AT 21:46

यकीन तू कर या ना कर, मेरी मय्यत पर जरूर आना…
ये तो यकीन है , तेरा सिकवा और गिला दूर हो जाएगा तुझे खुद से…

-


19 MAR 2024 AT 13:42

Never live without you…

-


17 MAR 2024 AT 9:49

समय सृजन में ही लगता है, 'विसर्जन' में नहीं ,
फिर चाहे वो रिश्ते हो या "जिंदगी"

-


10 MAR 2024 AT 10:12

अपने वज़ूद पर इतना तो यकीन है मुझे,
कोई दूर हो सकता है मुझसे, पर भुला नहीं सकता....

-


26 FEB 2024 AT 17:17

नीले अम्बर के जैसा अब ठहरा हुआ हूँ "मैं"
वक़्त के अनेकों वार से बहुत गहरा हुआ हूँ "मैं"
छोड़ दिया "मैं" ख्वाहिशें तमाम अब शोर क्या,
हां अब दिल से पत्थर , गूँगा बहरा हुआ हूँ "मैं"

-


Fetching SATISH KUMAR Quotes