Honesty is the key to good writing..
-
*Contact us-9122363232
*https://www.facebook read more
ये दूरियां जो बढ़ने लगी है
संभालो मुझे
ये फासले जो आ गए हैं
इनसे दूर निकालो मुझे
जबतलक जां है जिस्म में ना छोड़ो,
गले लगा लो मुझे
बेशक ठुकरा दो मेरी हर सांस को
ये रूह जो कैद है
इस दमघट से, निकालो मुझे-
जा हट गया मैं तेरे जमाने से,
नहीं आता तेरे लाख बुलाने से
मैं मरूं या जीऊं तुम्हें फर्क नहीं पड़ता तो
मुझे भी अब असर नहीं तेरे मर जाने से..-
ठहर जायेंगे उस मोड़ पर
जिस मोड़ पर तुम कहो
बिखर जायेंगे उस मोड़ पर
जिस मोड़ पर तुम कहो
तेरी झूठ को सच मानता हूं
तेरी तस्वीर पे भी हक मानता हूं
झूठला दूं हर खुशी को
जिस मोड़ पर तुम कहो..-
I'm water and you are wine
Will you be my valentine
You are grapes and I am vine
Will you be my valentine
I'm a bird and you are swine
Will you be my valentine
I'll wait for you die-sine
Will you be my valentine???-
आईने तोड़ दिए,काफी है
तेरी आँखे मुझे सजाने को
किससे रूठूँ मैं और क्यों रूठूँ
अब नहीं कोई भी मनाने को
एक तुम थे,तुम्हीं को खो बैठा
अब नहीं और कुछ गंवाने को
कम थी क्या मुश्किलें ज़माने की
लग गए तुम भी जो रुलाने को..
🙁🙁😢😢-