Satish Kalundiaa   (सतीशK)
1.7k Followers · 19 Following

read more
Joined 19 September 2017


read more
Joined 19 September 2017
YESTERDAY AT 8:59

वहीं कहीं
अंदर
एक भटका हुआ राही है
उसे थोड़ा वक्त दे दो
थोड़ा गुफ्तगू कर लो।

-


21 AUG AT 11:01

वो मोबाइल की गैलरी में
स्टोरेज भर सा है

वो कोई मिस्ड कॉल सा
अनअटेंडेड

वो वाट्सअप स्टेटस में
कभी प्राईवेट सा

वो मेरी ज़िन्दगी में
कभी आफलाइन
कभी आनलाईन सा।

-


21 AUG AT 10:50

नफ़रत
वह काई की तरह है
जो बेमौसम तकरारों में
अक्सर मजबूत कदमों के नीचे
फिसलन का काम करती है।

-


19 AUG AT 19:27

सांसों में ज़िन्दगी का थिरकना
सांसों में संगीत का बहना
सांसों में प्रेम का बहकना
कितना अद्भुत है ना सांसों में सांस होना।

-


18 AUG AT 23:20

ज़िन्दगी तूने कैसा टौस खेला है
रात भर गई कभी तो दिन अकेला है।

गुलज़ार साब
फिल्म - The Sky is Pink

-


18 AUG AT 20:20

हवाओं पे कहानियां लिख भेज दूं
सुना है तुम ठिकाना बदलते रहते हो।

-


17 AUG AT 21:43

कई बार मीठा सा लगने वाला अहसास
एक वक्त के बाद ज़हर भर देता है।

-


17 AUG AT 20:08

थोड़ी फुर्सत दे ऐ ज़िन्दगी
कहीं तो जाके ढूंढ लाऊं ख़ुद को
कि अब ये मुखौटा लगाए भीड़ का शोर मुझे जीने नहीं देती।

-


17 AUG AT 19:01

इतना सब कुछ कहां था मेरे पास
तुम्हे देने के लिए

प्रेम में लोग तोड़ लाते हैं
चांद सितारे
मेरे पास है तो सिर्फ़
शब्द और शब्दकोश।

-


15 AUG AT 22:39

मैं
हर बार ही
चूक जाता हूं

किनारे तक
आते आते
थोड़ा
छूट जाता हूं।

-


Fetching Satish Kalundiaa Quotes