Satish Kalundiaa   (सतीशK)
1.7k Followers · 19 Following

read more
Joined 19 September 2017


read more
Joined 19 September 2017
22 HOURS AGO

वहीं कहीं
अंदर
एक भटका हुआ राही है
उसे थोड़ा वक्त दे दो
थोड़ा गुफ्तगू कर लो।

-


21 AUG AT 11:01

वो मोबाइल की गैलरी में
स्टोरेज भर सा है

वो कोई मिस्ड कॉल सा
अनअटेंडेड

वो वाट्सअप स्टेटस में
कभी प्राईवेट सा

वो मेरी ज़िन्दगी में
कभी आफलाइन
कभी आनलाईन सा।

-


21 AUG AT 10:50

नफ़रत
वह काई की तरह है
जो बेमौसम तकरारों में
अक्सर मजबूत कदमों के नीचे
फिसलन का काम करती है।

-


19 AUG AT 19:27

सांसों में ज़िन्दगी का थिरकना
सांसों में संगीत का बहना
सांसों में प्रेम का बहकना
कितना अद्भुत है ना सांसों में सांस होना।

-


18 AUG AT 23:20

ज़िन्दगी तूने कैसा टौस खेला है
रात भर गई कभी तो दिन अकेला है।

गुलज़ार साब
फिल्म - The Sky is Pink

-


18 AUG AT 20:20

हवाओं पे कहानियां लिख भेज दूं
सुना है तुम ठिकाना बदलते रहते हो।

-


17 AUG AT 21:43

कई बार मीठा सा लगने वाला अहसास
एक वक्त के बाद ज़हर भर देता है।

-


17 AUG AT 20:08

थोड़ी फुर्सत दे ऐ ज़िन्दगी
कहीं तो जाके ढूंढ लाऊं ख़ुद को
कि अब ये मुखौटा लगाए भीड़ का शोर मुझे जीने नहीं देती।

-


17 AUG AT 19:01

इतना सब कुछ कहां था मेरे पास
तुम्हे देने के लिए

प्रेम में लोग तोड़ लाते हैं
चांद सितारे
मेरे पास है तो सिर्फ़
शब्द और शब्दकोश।

-


15 AUG AT 22:39

मैं
हर बार ही
चूक जाता हूं

किनारे तक
आते आते
थोड़ा
छूट जाता हूं।

-


Fetching Satish Kalundiaa Quotes