वाह क्या मोहब्बत थी आप की,सच में दिल छू गई.
बस कुछ वक्त हम नहीं और उस वक़्त कोई और सही.
-
शब्दों का जाल अच्छा था आप का.
हम ही हम हैं आप के दिल में पर मन मे कोई और था.
कुछ ऐसा ही तो आप ने कहा था.-
हमें लगता था हम आप की ख्वाईश है, पर अब पता चला कि आप की तलाश तो कहीं और जारी है..
-
कह दिया होता यूँ साफ़ साफ़ लफ़्ज़ों में.
जो भी आप के दिल में था.
समझ जाते हम आप के हालात.
अगर कुछ बयां किया होता.
थी आप की भी अपनी जरूरत बस इतना ही बताना था.
सिर्फ मैं ही आप की मोहब्बत हूं बस यह नहीं बताना था.
आज़ाद हो आप अपनी ख्वाहिशों के लिए.
बस हमें भी तो कुछ बताना था.
बार बार कहती थी जीते हैं आप के लिए. बस ये कुछ समझ नहीं आया था.-
अच्छा लगा आज आपका झूठा दिखावा.
मन में कुछ और पर दिल में कुछ और था.
आप चाहते थे खुद से मना करना.
पर मना हमसे ही करवा दिया.-
सोचा था बहुत प्यार है आप को मुझसे.
फिर पता लगा..
आप की आजमाइश और भी बहुत जगह है.
-
किसी की पहली मोहब्बत बनो या ना बनो.
पर आखिरी मोहब्बत जरूर बनना.-