Satindeerr Sinnghh   (Satindeerr Siingh)
5 Followers · 13 Following

Joined 4 July 2021


Joined 4 July 2021
16 MAR AT 22:04

वाह क्या मोहब्बत थी आप की,सच में दिल छू गई.
बस कुछ वक्त हम नहीं और उस वक़्त कोई और सही.


-


16 MAR AT 21:39

शब्दों का जाल अच्छा था आप का.
हम ही हम हैं आप के दिल में पर मन मे कोई और था.
कुछ ऐसा ही तो आप ने कहा था.

-


16 MAR AT 20:59

हमें लगता था हम आप की ख्वाईश है, पर अब पता चला कि आप की तलाश तो कहीं और जारी है..

-


9 MAR AT 9:11

कह दिया होता यूँ साफ़ साफ़ लफ़्ज़ों में.
जो भी आप के दिल में था.
समझ जाते हम आप के हालात.
अगर कुछ बयां किया होता.
थी आप की भी अपनी जरूरत बस इतना ही बताना था.
सिर्फ मैं ही आप की मोहब्बत हूं बस यह नहीं बताना था.
आज़ाद हो आप अपनी ख्वाहिशों के लिए.
बस हमें भी तो कुछ बताना था.
बार बार कहती थी जीते हैं आप के लिए. बस ये कुछ समझ नहीं आया था.

-


26 FEB AT 20:38

अक्सर नीचे गिरते देखा है हमने.
बड़ी बड़ी बाते करने वालो को.

-


26 JAN AT 20:27

आदतें ही हैं.
जिनकी वजह से जो आप हो.
वो हो.

-


22 NOV 2024 AT 22:52

अच्छा लगा आज आपका झूठा दिखावा.
मन में कुछ और पर दिल में कुछ और था.
आप चाहते थे खुद से मना करना.
पर मना हमसे ही करवा दिया.

-


2 NOV 2024 AT 20:49

सोचा था बहुत प्यार है आप को मुझसे.
फिर पता लगा..
आप की आजमाइश और भी बहुत जगह है.

-


10 OCT 2024 AT 21:16

किसी की पहली मोहब्बत बनो या ना बनो.
पर आखिरी मोहब्बत जरूर बनना.

-


6 OCT 2024 AT 19:43

ऐ ज़िंदगी वादा है मेरा तुझसे.
जब तक जिंदा हु लड़ता रहुंगा.

-


Fetching Satindeerr Sinnghh Quotes