बहुत महसूस होता है
तेरा महसूस ना करना।।-
हर संघर्ष कि कोई ना कोई कहानी जरूर होती है।
हर एक इंसान के दिल में सपने पूरे करने कि ख्वाहिश ज़रूर होती है।।
वक्त और हालात सही ना होने के बहाने बनाकर हार जाते हैं जो ,मन।
उनके सपने पूरे होने में कठिनाई ज़रूर होती हैं।।-
सारे जमाने में बट गया वक्त उसका
हमारे हिस्से में सिर्फ़ बहाने आये।।-
अब मैं भी तुम्हें समझने कि कोशिश कर रहा हूं
धीरे धीरे अब मैं भी बदल रहा हुं
अब मुझे नहीं करना है कोई
शिकवा और शिकायते तुमसे
अब मैं हमेशा के लिए वापस
इश्क कि दुनिया से लौट रहा हूं।-
हंसाने से शुरू रुलाने पर खत्म ये
वो गुनाह है साहब जिसे लोग मोहब्बत कहते है।।-
ये उदासी, ये थकान, ये शिकस्तगी
एक दिन की कमाई नहीं
अरसे तक रिश्तों में हमने वफ़ा कि तलाश की थी
जो हमें किसी से मिल न पाया।।-
हर वक्त इतना पास है वो मेरे
दूर कैसे जाए बता दे कोई
भूला कैसे जाता हैं किसी को ये सिखा दे कोई।।-