लोग हो जाते है गुम रोशनी में
अंधेरा रास्ता दिखती है।-
Sarwajeet Bambeshwar
17 Followers 0 Following
Joined 26 January 2020
30 OCT 2022 AT 0:11
कलाओ में हर कला एक से बढ़कर एक
पर संगीत से बढ़कर कोई नहीं।
-
14 AUG 2022 AT 0:01
धूप धूप सी नहीं है लगती गाँव की,
ये धूप शहर की चुभती बहुत है।-
25 MAY 2022 AT 12:15
कुछ भी नहीं था उसके पास
एक हसीन चेहरे और खूबसूरत जिस्म के सिवाय
और वो पूछती रही आखिर तक
ये तो बता की मुझ में कमी क्या है ?-
27 FEB 2022 AT 11:51
जब से करने लगी है
ख़ामोशी मुझ से बातें,
तब से
ये जो शोर है ना
मुझ से ख़फ़ा ख़फ़ा रहता है ।।-
26 FEB 2022 AT 11:53
बंद आँखों से लगा की
वक़्त गुजरा ही नहीं,
जब आँखे खुली तो पता लगा की
काफी देर हो चुकी थी।-
11 FEB 2022 AT 16:02
कुछ खुली आँखों में भी सोए हुए,
कुछ बन्द आँखों से भी सब देख रहे।। — % &-
6 FEB 2022 AT 22:39
भीड़ में खड़े थे हम भी
लेकिन
मनचले विचारों ने,
दर-किनारे कर दिया। — % &-
19 JAN 2022 AT 22:20
हर कोई शामिल है
जंग में अपने हिस्से की ,
कोई हँसकर छिपा लेता है
कोई चुप रह कर ।।-