My love for you has always been unconditional. Whether you feel the same or not, doesn't matter. I won't stop loving you, ever.
-
Yourquoting My way outta life :)
Quoran with... read more
It wasn't the same without you. It will never be. Words cannot describe how much I miss you, everyday. — % &
-
In your Emotions, I want to be Tears of Happiness.
In your dreams, I want to be Pleasure of Achievement.
In your deserted life, I want to be Ocean of Contentment.-
What do you do when things don't work your way?
You make the things work or you choose a different way?
You smile and let go or you cry and call it a day?
You push your limits or you regret what led to this day?-
Life threw stones at me while I was making peace with own destiny
Left alone and dejected by people who once were all around me
Shattered and broken I went to my safe place, the mirror
In the mirror I saw a little boy who smiled with no fear-
I consoled myself again,
Don't regret your choices, try proving them right. It's about what you feel, and not what others say or think.
Hope is not a good thing. Let's move ahead without keeping one.-
अस्तित्व की फ़िकर भी हमने तब करनी शुरू की,
जब वजूद बनाने का अवसर हीं निकल गया
मुकाम जो कभी दिखता था नजदीक,
चंचल मन उस ओर जाने की राह भी भटक गया
अंदर की आग को बुझाने की लड़ाई में,
हमने पथ में हीं आग लगा दी
और बैठकर रोते रहे वहीं तब तक,
जब तक किस्मत ने एक नई राह नहीं दिखा दी
राह दिखी तो फिर चल पड़े हम हिम्मत जुटा के,
इस बार नहीं करनी थी गलतियाँ और चलते जाना था
मन की आग को शांत करने का तरीका हमने ढूंढ निकाला,
जब तक मंजिल न मिले, इस लौ को मत बुझाना-
रेगिस्तान की झुलसाती धूप ने भी उतना नहीं तड़पाया,
जितना तड़पा मैं उसकी एक आहट के लिए
आहट हुई भी तो ऐसी,
अनदेखा कर गई वो मेरी चाहत किसके लिए?
विडंबना देखो, आँखें खुली होने पर भी वो प्यार नहीं देख पाती
और हम बंद आँखों से भी उसे हीं निहारते हैं
मेरी बातों पर तेरा हँसना, खिलखिलाना, नाराज होना
अनचाही यादें बनकर ये हमें भी रुलाते हैं
खुश तो बहुत हूँ मैं उसके लिए, प्यार जो करता हूँ
इकरार नहीं किया तो क्या, अफसाने अब भी उसी के लिखता हूँ
मेरे शब्द कभी पढ़ भी ले वो, तो भी पहचान नहीं पाएगी
उसकी यादों के इस खेल में, मेरी कविता अमर हो जाएगी।
-
संग चलना चाहता, तो हाथ पीछे कर लेती थी
मेरे कुछ कहने से पहले, नज़र फेर लिया करती थी
पास कभी आती थी तो, जता नहीं पाता था
शब्दों से नहीं, पर इशारों में कुछ बताता था
पर वो कभी सुन नहीं पाई, मेरे दिल की आवाज
या शायद जान कर भी, अनजान बने थे उसके अल्फाज़
हम मिलते रहे, बातें हुई, मुलाकातें हुईं
हँसती रही वो मेरी बातों पर, फिर भी आँखें पढ़ न सकी
साथ रहकर भी दूर थी वो
जाने किस में मशगूल थी वो?
दोस्त तो हैं हम, पर अब कहने की हिम्मत नहीं होती
उसे मुस्कुराते देखकर खुश होने में एक तृप्ति सी है होती
हाँ, मेरा प्यार एकतरफा है, यह मंजिल का मोहताज नहीं
अधूरा है तो क्या, क्या वो एक खूबसूरत सफर का भी हकदार नहीं?
-
Amidst all the noise,
Your voice is like a music to my ears
First you speak, and then you're silent,
Only to leave your eyes filled with tears
I am numb emotionally, but suddenly,
I begin to feel your pain
You dwell out your heart in me,
You let your eyes rain
I, who was always under an Umbrella,
Comes out in the rain, to feel you
I grieve, and try to understand this agony,
Your tears hurts me more than my feelings do
Your scars are mine now,
I can't see you in pain or sufferings
You won't cry, at least in my presence
I will never let you face any troubling
You have revived my feelings
Only that, they are yours now ❤
Your paths, your steps, your destiny,
Together to be travelled now ❤-