Sarthak Milind Pophlee   (Sarthak milind pophlee)
154 Followers · 267 Following

read more
Joined 12 February 2018


read more
Joined 12 February 2018
21 FEB 2022 AT 10:02

कोई बचने का नहीं सब का पता जानती है

किस तरफ़ आग लगाना है हवा जानती है

-मंज़र भोपाली

-


25 AUG 2021 AT 22:48

चेहरे की हँसी दिखावटी सी हो रही है,
असल जिंदगी भी बनावटी सी हो रही है।

-


20 JUL 2021 AT 23:56

हम जैसो का कोई साहिल नही होता है,
हमारा पूरा जीवन बस मजधार में ही गुजरता है!
हम भी चाहते है अपने गम किसी से बाँटना,
पर हम जैसो का कोई आशिक़ नही होता है!

-


11 JUL 2021 AT 18:17

हवाओं में अपनी खुशबू मिला उसे अफीम कर देती है,
कभी खुद को अनारकली तो मुझे सलीम कर देती है।
और उसे जरूरत नही किसी भी साजो श्रृंगार की,
आंखों में काजल लगा कर खुद को आफरीन कर देती है।
और वो पूछती है किसके लिए लिखते हो जनाब
बस ये कह कर वो मेरी शायरी की तौहीन कर देती है।

-


8 JUN 2021 AT 22:07

हमी तक रह गया किस्सा हमारा
किसी ने खत नही खोला हमारा

-


1 JUN 2021 AT 19:59

मुझसे तजुर्बे मत पूछो जिंदगी के...
उम्र मेरी शर्मिंदा हो जाएगी..

-


1 JUN 2021 AT 1:30

घड़ी भर भी तन्हा होने नही देती,
ये तेरी यादें मुझे सोने नही देती..!

-


30 MAY 2021 AT 10:29

हरगिज़ गलत निगाह से परखा न कर मुझे,
मैं तेरा हो चुका हूँ सोचा न कर मुझे..!

-


30 MAY 2021 AT 10:26

क्या बोला मुझे खुद को तुम्हारा मत कहना ?
ये बात कभी मुझसे दुबारा मत कहना..!

-


30 MAY 2021 AT 10:05

पागल कैसे हो जाते है देखो ऐसे हो जाते है,
औरों से होना मुश्किल है तेरे जैसे हो जाते है..!

-


Fetching Sarthak Milind Pophlee Quotes