॥ मेरा भोला है भंडारी
करता नंदी कि सवारी ॥
॥ जिसके त्रिनेत्र में रहती आग
और जटाओं से बहती गंगा न्यारी ॥
॥ जो रहते शांत जैसे मानो शांत पानी
मगर रौद्र रूप में हिला देते यह दुनिया सारी ॥
॥ जो बैठे कैलाश पर्वत पर
लिए रुद्राक्ष की माला और गले में सर्प धारी ॥
॥ संताने जिसकी कार्तिके और गणेश
और धर्म पत्नी जिसकी पार्वती मायी ॥
॥ जो दानवों की इच्छा भी करते पूरी
जिसके कारण मुसीबत में पड़ती यह दुनिया सारी
शायद इसीलिए कहलाते यह भोले भंडारी ॥
॥ जिसके नाम मात्र से डरती यह मौत अभिमानी
वह और कोई नहीं वह हैं हमारे भोले भंडारी ॥
॥ शिव लिंग में ढूंढती उन्हें यह दुनिया सारी
मगर भक्तों के मन में बसा है भोला भंडारी ॥
-
अच्छी न लगे तो,हमें बुरा शायर समझ कर भुला देन... read more
हमसे देखा नहीं जाता
तुमसे दूर रहना,
हमसे सहा नहीं जाता
लो मान लिया जो गई थी खता हमसे सनम,
अब वापिस आ जाओ क्योंकि तुम्हारे बिन,
हमसे अब जिया नहीं जाता
-
दिल तो हमारा भी ज़ख्मी है
जिसकी गवाह हमारी धड़कने है
दुख तो बस इस बात है
ये कंभक्त कभी गवाही नहीं देती-
ऊपरवाला भी बहुत दुखी होता होगा
घुट-घुट कर तो वोह भी रोता होगा
कहता होगा,
मैंने तो बस इंसानों को इंसान बनाया
लेकिन ना जाने कब,
इन्होंने खुद को हिन्दू और मुसलमान बनाया
इन्होंने धर्म का परचम ऐसा फहराया,
धर्म के नाम पर खुद का ही खून बहाया
इन्होंने तो मेरे घर का भी बटवारा करवाया,
मुसलमानो ने मस्ज़िद और हिन्दुओं ने मंदिर बनवाया
इन्होंने तो जानवरों का भी बटवारा करवाया,
बकरे को मुसलमान और गाय को हिन्दू बनाया
हद तो तब हो गई जब इन्होंने मुझे भी नहीं बक्शा,
मुसलमानो ने मुझे अल्लाह और हिन्दुओं ने मुझे राम बनाया
-
यूं तो पूरी दुनिया हमें कहती शराबी है
कहती हैं शराब की लत्त तेरी खराबी है
अब इन्हें कौन समझाए कि शराब ही हमें सबसे प्यारी है
ये लत्त नहींं, शराब और हमारी एक प्रेम कहानी है
-
ना जाने क्यों शराब की इतनी बदनामी है
क्योंकि पूरी दुनिया तो इसकी दीवानी है
लगता है शराब की तो यही ज़िन्दगानी है
बदनाम होकर भी हर महफिल की शान बढ़ानी है-
ये आसमान भी तेरा
ये धरती भी तेरी
ए पिंजरे में कैद पंछी
पैगाम भेज दें उन बादलों को
कि एक उड़ान अभी बाकी है तेरी-
Maana unki yaadon ne humein sharaabi bana diya,
Magar iss nashe ki fitrat toh dekhiye
Unki yaadon ko humare zehen se mita Kar humein deewana sharab ka bana diya-
ज़िन्दगी तुझे बेहतर बनाने के लिए हम हर पल महनत कीए जा रहे हैं,
ए ज़िन्दगी इस तरह हर पल तुझसे दूर होते जा रहें हैं
-