.
.
.
.
.
-
देखा मैने कहा था तुमसे
सर्दी तुम्हारी बाहों में आकर ही खत्म होगी
मसला जैकेट का था नही ।-
साल बदले या ना बदले
बदलते वक्त के साथ तुम्हारा बदलना बहुत
आवश्यक है-
साल का ये आखिरी महीना बहुत कुछ देकर जाएगा
अब देखना ये है की
किसके हिस्से क्या आएगा-
वो किसी और के गले लगती है
मुझे भुलाने के लिए
कमाल देखो मेरा तुम
जो मैं उसे ये करने देता हूं-
धीरे धीरे ही सही
पता था मुझे एक दिन खो दोगे तुम
देखना वो भी होगा जब किसी और की बाहों में लिपटे हुए तुम्हे
हम याद इतना आएंगे के बस रो दोगे तुम-
और जब कभी तुम्हे वो लड़की मिले जाए तो
तो दूर से एक टक निहारना उसे
देखना उसे जिंदगी को गले लगा कर जीते हुए
देखना उसे चाय को दोनो हाथों में थाम कर उसकी चुस्कियां पीते हुए-
वो लड़की मिल जाए तो....
नए जमाने की लड़कियों में कुछ लड़कियां ऐसी भी होती है
जिनके कपड़े नए जमाने के होते है
पर इश्क उन्हे पुराने जमाने का चाहिए होता है
इनके पास सब कुछ मॉडर्न ही होता है
कपड़ो से लेकर मेकअप तक
दोस्तों से लेकर बैकअप तक
पर
इश्क के मामले में ख्याल पुराने होते है इनके
इन्हे तुम्हारे साथ लॉन्ग ड्राइव पर नही
पैदल चल कर अपने किस्से सुनाने होते है
इनके लिए पर्फेक्टली गोल बने डोमिनोज पिज्जा से ज्यादा प्यारा तुम्हारा बनाया गया बेढंगा परांठा होता है
महंगे रेस्टोरेंट में कॉफी नही
नुक्कड़ वाली चाय में इन्हे सुकून मिलता हैं
Read caption....-