उतरा दिल की गहराई में
जाने कितनी चोट मिली
बात बात पर डांट मिली
रात रात भर नींद टली
दिल का रिश्ता बहुत कठिन
अपनों का एहसास हुआ
जीवन के खाली पन्नों पर
शब्दों का बरसात हुआ
सरिता त्रिपाठी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश-
#writer #traveller #researcher #photographer
read more
आकर मिला जिस मोड़ पर, काँटे बिछे मिले
कोई बहाना काम न आया, ताने बहुत मिले
कुछ दूर तलक उसकी, चर्चा चली बहुत
लेकिन हुआ अजब, ख़र्चे बहुत मिले
सरिता त्रिपाठी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश-
आकर मिली गले, वो मासूम सी हँसी
दिल कह रहा हमारा, अपनी सी वो लगी
कुछ बात हुई उससे, कुछ कल पर रख दिया
कहते जिसे मोहब्बत, शायद वही लगी
सरिता त्रिपाठी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश-
वो काग़ज़ की नाव, साथ चली कुछ दूर
बीच धार में खाके हिलोरे, छोड़ चली फिर साथ
मन कहता है सबसे कह दे, दिल का ये ज़ज्बात
मगर रोक जाती हरदम ही, कही सुनी हर बात
सरिता त्रिपाठी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश-
जीना हिन्दी से सीखा
हर दिन रात का मंजर
बेखौफ हो लेकर खंजर
चलना हिन्दी से सीखा
नींद खुली या सपने हो
हिन्दी सबमें ही होती
हाथ पकड़कर चलाया हो
या शब्दों की मोती हिन्दी
सरिता त्रिपाठी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश-
उस दिन एहसास करेंगे
जीवन के सारे किस्से
जिस दिन उससे अलग होंगे
बिखरेगे खुशियों के हिस्से
नये मिलेंगे मीत बहुत ही
पर वैसे कैसे होंगे
सबके अपने होते मन हैं
धड़कन के जैसे होंगे
कभी तेज और कभी सुस्त
बातें निकलेगी उनकी
मगर भाव को समझ गए
क्या ऐसी फ़ितरत उनकी
सरिता त्रिपाठी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश
-
जंग ए मैदान का, इतिहास गवाह है
जो आज हो रहा है, किसको परवाह है
कितनों ने जान देकर, गुलामी को मिटाया
तुम आज कह रहे हो, इसमे क्या वाह है
सरिता त्रिपाठी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश
10-09-2025, 2126-
मुश्किल कहना अक्सर है
चंद मुलाक़ातों की बातें
मिलना दूभर हो जाता है
नहीं रही वो ज़ज्बाते
बोल दिया जो उसे था कहना
सुनकर अचरज हो आया
किस ग़लती की सज़ा मिली
और कहाँ मन भरमाया
सरिता त्रिपाठी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश-
To make individuals understand themselves and they can contribute to society with progressive mindset. Selflessness should go away and deep thoughts should propagate.
Sarita Tripathi-
गुरु है ज्ञान का दीपक, जलाता रहता जो खुद को
शिष्य है पुंज अँधियारा, निखारता गुरु है जिसको
सत्य की राह पर चलकर, दिखाना लौ सा तुम जलकर
सदा सच्ची गुरु वाणी, निभाना जीवन भर तपकर
सरिता त्रिपाठी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश-