बढ़ रही है उम्र तो खुराक मुस्कान की भी बढ़ा दीजिये,
छोटा-सा तो दिल है,कृतज्ञता से बड़ा कीजिये.
Read in caption
-
I want to work but..
I want to write a book but..
I want to serve the society but..
I want to spend time with family but..
I want to be in touch with friends & relatives, but..
I want to manage things properly but..
We have N number of things, waiting for the time..
We claim that we want to... but we are not getting time..
the moment we get ample of free time we find out something to keep ourselves busy.. It is willingness & priority not the time..-
Have faith in yourself,
Keep your standards high.
Because
You are the creation of the Master,
YOU are the Master piece.
-
एक तलब सी है उसको भागने की,
मुझसे? खुदसे? पता नही किस बात से?
अपने चारों ओर एक घेरा बनाने की,
कुछ देर अंधेरे में डूब जाने की,
मेरी नजरों से छुप जाने की
एक नई सुबह के साथ उभर आने की।
एक चाहत है उसकी,
कुछ दूर जाने की,
कुछ तलाशने की ,
कुछ नया पाने की।
मुझे डर लगता है,
नएपन से, परिवर्तन से,
नई चमक और चाहत से,
क्या करूं,उम्र हो चली है मेरी।-
साथ में समान कम हो तो सफर सुगम होता है,
कई बार कुछ न हो तो भी वजन का वहम होता है।-
किसी ने मेरे नाम से धागा नहीं बांधा, पर मुझे बांध दिया था, वह खुद तो आगे बढ़ गया, मैं उस नाम, नेह और रिश्ते से बंधी वहीं खड़ी रही।
स्त्रियाँ ऐसी ही होती है, कोई उन्हें बांध देता है, वो वहीं बंधी रह जाती है अकेले।-
Marriage is beautiful,
life has other bigger and better experiences too,
It is your conscious decision.
-
Be a life long LEARNER
Learn how to LIVE
and how to Leave.
LIVE 100% and
move ahead
LIVE and LEARN to LET GO.-