sarita Rathore   (Kanchan rathore)
60 Followers · 35 Following

Joined 21 May 2017


Joined 21 May 2017
9 SEP 2022 AT 22:24

युही नहीं आपकी हाँ में हाँ मिलाते हैं हम,
बस खुद को तकलीफ देने से ज्यादा,
तेरे नाराज़ होने से तकलीफ होती हैं...,

-


29 MAR 2021 AT 23:28

Happy holi...
तुम रहना मेरे शब्दों में,
हर शब्द तुम बिन अधूरा है रंगरसिया,
लगा मुझे रोग इश्क़ का..,
इस रोग की दवा तुम हो रंगरसिया...

तुम रंगो मुझे और मुझमे रंग जाओ,
मैं बाती तुम दिया बन जाओ,
जले बाती तो रोशन दिया ...,
मैं तुम्हारी सदा....,
तुम मेरे रंगरसिया.. !

-


14 MAR 2021 AT 0:06

जो मुझे चहिए था,
वो मुझे मिल गया...!
बस तेरी ज़िन्दगी मे अपनी मौज़ूदगी चाहिए...!

-


13 MAR 2021 AT 23:59

चाँद के आईने में
क्यू.... ?
हर बार तेरा ही चेहरा नज़र आता हैं

-


13 MAR 2021 AT 23:52

बात तो कुछ भी नहीं थीं,
फिर भी बात बड़ गई.... 🤔

-


13 MAR 2021 AT 23:48

ज़िन्दगी बता तू मेरी क्या लगती हैं,
मैं तुझसे पीछा छुड़ाती हू,
और....
तू मेरे आगे चलती हैं.... !

-


17 SEP 2020 AT 12:24












Happy Birthday

-


16 SEP 2020 AT 15:34

लिस्ट बहुत लम्बी हैं मेरे खुदा की,
एक और नाम उसमे जुड़ने लगा हैं,
इस देश भक्त की भक्ति से मुझे इश्क होने लगा है...!



दृढ़ इच्छाशक्ति,
अथक परिश्रम के प्रतीक
देश के सर्वाधिक लोकप्रिय
नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.... 🙏

-


16 SEP 2020 AT 15:28

ग्रस्ति अपनी त्याग कर,
परिवार सबको बना लिया,
अपनों से ज्यादा कोई,
अपना लगने लगा है,
इस देश भक्त की भक्ति से,
मुझे इश्क होने लगा है...!

हीरा माँ ने हीरे को,
भारत माँ को सौप दिया,
शीश नमन उस माँ को,
ह्रदय से ह्रदय करने लगा है,
इस देश भक्त की भक्ति से,
मुझे इश्क होने लगा है...!

-


16 SEP 2020 AT 15:18

370, 35A, के रावण को,
राम ने मारा है,
राम मंदिर मे शंख बजने लगा है...!
इस देश भक्त की भक्ति से,
मुझे इश्क होने लगा है....!

कब्ज़ा हमारी विरासत पर,
था किसी गैर का,
अब हिस्सा हमको मिलने लगा है,
इस देश भक्त की भक्ति से,
मुझे इश्क होने लगा है...!

-


Fetching sarita Rathore Quotes