जिसने न जिंदगीमे दुःख देखे ना तन्हाई,
वो क्या समझे मेरी जिंदगी की ये सच्चाई।।-
सोच के लिखा हुवा बस अच्छा लगता है,
दिल से लिखी बात दिल को छू जाती है।-
अंधेरी गलियों से आज फिर गुजरना है,
उस मोड़ पे जाके वहीं से गुजरना है,
छूट गया था जो एक फिसलन से,
फिर से वही पे संभल कर चलना है,
गिरो, उठो, चलो, दोडो,जैसे भी यारो,
उस मकाम पे एक बार मूड के जरूर जाना है,
रास्ता चाहे जो भी हो मेरे दोस्त,
ताल्लुक हो गया जो एक बार मेरे दोस्त,
उससे हर बार टकराना तो होता है,
जितना सोचा है उतनी आसान तो नही,
ज़िंदगी
पर पक्का इरादा हो तो मुश्किल भी नहीं।
-
जितना बदलना था खुदको उतना बदल लिया,
अब जिसको प्रोब्लम है वो खुद अपना रास्ता बदल ले।-
मंजिल नहीं है फिर भी चल रहे है हम,
तेरी बेवफाई के बोझ तले दबे है हम।
-
इतने दूर रहकर बस यही एक सच्चाई है,
साथ ना होकर भी तुम्हें हररोज दिल की बताई है,
साथ गुजारे वक्त को याद करके ही हर मुसीबत को हराई है,
खुलके हस्ती हू,जब जब याद तुम्हारी आई है,
मिली हू सपने मै तुमसे तब तब आंखे तुमने चुराई है,
है सब मेरे ख्यालों मै,हकीकत मै क्या कभी तुमने की हमसे वफाई है।
-
रात को खाने मै क्या बनने वाला है,
ये डिसाइड करने का हक तो है नही ,
और चला है दूसरे की लाइफ पे कॉमेंट करने ।
जनहित मै जारी☺️
-
अगर खुश होना ही है तो बस एक लम्हा काफी है,
जिंदगी गुजारनी ही है तो एक सहारा काफी हैं,
वो असलियत मै हो ना हो,
बस एक खट्टी मीठी सी याद ही काफी है।-
जूठ को लोग सिर्फ सुनते है, मानते है , हा मै हा भी मिलाते है,
पर जनाब तालिया तो सिर्फ
सच्चाई पे बजती है।-
कभी दिल करे तो बात कर लिया करना,
कहीं ऐसा न हों,
तुम्हे बात करने का वक्त मिले,
पर हम तो वक्त से पहले ही चले।-