Sarita Aggarwal   (Tasavvur_mai)
32 Followers · 38 Following

Joined 25 February 2020


Joined 25 February 2020
27 APR AT 21:17

मेरी आवाज़ सुनो प्यार का राग सुनो
तुमको मैंने अपने सीने से लगा रक्खा है
बरसों भटका हूं तेरी तस्वीर लिए
थक गये है मेरी मजबूर तमन्ना के कदम
तू भी तो कहीं से आवाज दे
सांस के आखिरी होने से पहले

-


27 APR AT 21:03

ये सारी दुनिया एक रंगमंच है
और हर इंसान अभिनेता है
हर अभिनेता को अपना अपना किरदार निभानाहै
हर किरदार का लेखक निर्माता निर्देशक
ऊपर वाला होता है हर अभिनेता की डोर
भी ऊपर वाले के हाथ में होती है
वो जैसा चाहे करवाता है

-


27 APR AT 20:31

तेरी बिंदिया लें गयी लोगों की निंदिया
तेरे लोंग के लश्कारे ने कितनों के ईमान हारे
अब तेरे झूमके का झूलना कितनों की जान लेगा

-


26 APR AT 21:05

तो टूट कर होगी और डूब कर होगी
हमारी मुहब्बत पर फसाने बनेंगे
गजल लिखी जायेगी और रुबाई गाई जायेगी
हमारी पाक मुहब्बत की कसमें खाईं जायेगी

-


26 APR AT 20:53

उजालों में था एक मेरा हमसफ़र
मेरा अपना ही एक साया
अंधेरों में कई साये मेरे अहसास से गुजरे
नहीं गुजरा जिंदगी में खुशी का एक भी लम्हा
हम जिंदगी के हर दौर में संन्यास से गुज़रे

-


19 APR AT 20:36

कामिहि नारी पिआरी जिमि लोभिहि प्रिय जिमि
दाम
तिमि रघुनाथ निरंतर, प्रिय लागहु मोहि राम।।

-


19 APR AT 17:50

अलविदा मत कहो अभी से शायद
फिर कभी मुलाकात होगी
वही हम होंगे वही तुम होंगे और
आंखों से आंसुओं की बरसात होगी

-


19 APR AT 17:45

यूं रुठ के न जा मुझको मनाने वाले
तूफां उठा देंगे ज़माने वाले

-


14 APR AT 19:01

पढ़ी होंगी तुमने किताबें बहुत सी
मगर क्या कभी उसमें मुहब्बत पढ़ा है
नहीं पढ़ा तों फिर कुछ भी नहीं पढ़ा है क्योंकि
पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ पंडित भया न कोय
ढाई आखर प्रेम का पढ़े सो पंडित होय

-


11 APR AT 20:44

आज यूं ही सोचते सोचते अपने में ही गुम कहां से चली थी कहां पहुंच गई। वो दिन याद आया जब
तुम से पहली बार मिली थी हमेशा की तरह सोचा
मिली ही क्यों थी।न मिलती तो जिंदगी में सूकून रहता
अपने छले जाने में आंखें न छलछलाती लेकिन
न मिलता ग़म तो बर्बादी के अफसाने कहां जाते
अगर दुनिया चमन होती तो विराने कहां जाते

-


Fetching Sarita Aggarwal Quotes