Sarika singh Yadav   (Sarika singh yadav)
2.3k Followers · 50 Following

read more
Joined 20 February 2019


read more
Joined 20 February 2019
9 MAR 2022 AT 17:36

सुना है की तुम लड़की हो,
अरे हैं तुम तो लड़की हो,
ये हँसना बंद करो,
ये ढंग के कपड़े पहना करो,
तुम तो अब शादी के लयिक हो,
तुम शहर के बाहर कहा पड़ोगी,
तुम को अब घर का काम आता हैं,
अरे तुम सपने न देखो,
ये ज़िन्दगी गुजर जाएगी,
लोगों की सुनते सुनते
बार बार याद दिलाया जाता हैं।
तुम लड़की हो
लगता हैं सारी इज्जत,
सारा जमाना ,
ये लड़की का होना ,
सुना है तुम लड़की हो
Read more.........

-


14 AUG 2021 AT 10:03

लम्हा बीत गया उनके इंतजार में,
मोहब्बत की राह में हर मोड़ था अंधकार में!
परवाना नहीं बनेंगे सोचा था मगर,
शमा बन जल गए रोशनी के चाह में!

-


8 AUG 2021 AT 16:53

मैं लड़ती रही, ढूंढती रही ,
स्वयं को स्वयं से ही ,
लड़खड़ा कर संभल कर
स्वयं ही स्वयं का हौसला बढ़ाती रही,
नई उम्मीदों का दीया जलाया,
अपने सपनों को साकार करने को,
अहम भूमिका का जज्बा बढ़ाती रही !


रीड कैप्शन......

-


30 JUL 2021 AT 17:28

किस्मत सबकी अलग अलग
अलग है सबका रूप ,
तो कहीं दुख भरी धूप
तो कहीं सुख भरी छांव!


रीड कैप्शन___

-


6 FEB 2021 AT 16:06

मुझे तुम्हारे जैसे ओर कोई नहीं,
सिर्फ तुम चाहिए!

-


2 FEB 2021 AT 13:21

_don't stress, It will be okayy
Who left you, let him go.
Focus on your dreams.

-


22 NOV 2020 AT 20:19

अजीब हो, तुम
जो तुमको इज्जत देता है, उसकी तुम इज्जत नही करते, जो तुम को इज्जत नही देता, उस से तुम उम्मीद करते, कि वो तुम को इज्जत दे!

-


6 APR 2019 AT 22:09

Abhi eshas nhi h , unko mere hone ka.
Tb eshas hoga, jb tak bahut der ho chuki hogi.

-


1 FEB 2021 AT 11:38

मुझे फर्क नहीं पड़ता !
कि मैं तुम्हारे लिए क्या हु!!
कयोकि में अपने लिए महत्वपूर्ण हु!
जिसे मैं खोना नहीं चहती!

-


29 JAN 2021 AT 13:58

आज कल!!
हम ओर हमारी कहनियों ;
दोनों ही उलझी हुई है!

-


Fetching Sarika singh Yadav Quotes