Sarika Singh   (Sarika Singh ( SASSY ))
3.1k Followers · 5 Following

Assistant Commissioner, GST , Govt of UP

I am not a writer, I just love to pen down
Joined 14 November 2016


Assistant Commissioner, GST , Govt of UP

I am not a writer, I just love to pen down
Joined 14 November 2016
2 NOV 2023 AT 20:15

तेरी आंखों ने देखा
कई बार मेरी आंखों को
मगर तेरी आंखों में
कोई प्यास न थी ,
हमने जाना मेरी मुहब्बत
तुमको रास न थी ।

तेरे कदम बढ़ते
मेरे कदमों के साथ ही
मगर उनकी आहट में
वो बात न थी ,
हमने जाना ज़रूरत
मेरी हर बार न थी ,
तुमको मेरी मुहब्बत रास न थी ।

तेरे गीतों में सुना
कई बार नाम अपना भी
मगर तेरे गीतों में
आवाज़ न थी ,
हमने जाना मेरे होने की
तुम्हे आस न थी ,
तुमको मेरी मुहब्बत रास न थी।

तूने थामा था हाथ
उम्र भर को उस बार
मगर तेरे हाथों को
वो कसम याद न थी,
हमने जाना तेरे वादों की
उम्र कुछ खास न थी ,
तुमको मेरी मुहब्बत रास न थी ।।

-


27 SEP 2023 AT 14:00

The Fear of Losing You...!

Breath were not all
To bring a Relief,
Spirit inside me
Was dying of that Grief.

There was something
Vacating my Heart,
An air of melancholy
Was building its shaft.

Thoughts of You
Were drowning me Deep,
I was sinking
In the night without Sleep.

Mornings were blank
Evenings full of Pain ,
The tides of that terror
Drove me Insane .

Eyes went hollow
Without the sight of You,
My whole was demolished
By the Fear of losing You .

-


13 JUN 2023 AT 18:34

Reminiscence of That July
(Part 2)

Laden with the Wounds
Some old some New,
She walked with a Hope
To heal a Few.

Her thoughts of Love
Engulfed all Hatred,
The land meets Sea
And the shore got Sacred .

She whispered softly
To the wind and Sky ,
To blow and Shower
Before the desert Die.

Dark doubts were Ruined
By the Faith in her Eyes,
She closed the lids
To let the sun see its Rise.

Reminiscence of that
Passed July ,
Where I found a beauty
On which I could Rely .

-


6 JUN 2023 AT 13:56

Reminiscence of that July

In an attire
Not that extraordinary,
She looked at those stars
To enlighten the dark misery.

Beyond the mystery
Of her chapped lips
She smiled most innocent
And stepped into another trip.

Encountering the stars
She chose the most dull,
To transmit her light
To the murky and null.

She stood silently
Under the gloomy sky,
With a mere purity
To wash away every lie .

Reminiscence of that
Passed July
Where I found a
Beauty on which I could Rely .

-


3 JUN 2023 AT 13:17

Ache in the Heart
Conspires against
The soul , flesh and bones
To drag the beats
Towards that unusual tone .

The nerves freeze
At their places
No more to sparkle
But to experience death
In the spaces .

Fingers hold the pen
To write
The words that are
Not That Bright .

Eyes catches
The venom in the nectar
To poison the tears
To feel much better .

Peace is a myth
For the audience
The caged soul is
Drown in the uproar
Of self abeyance .

-


1 JUN 2023 AT 19:12

गुज़र गई उम्र तमाम
ज़माने की ,
मेरी तन्हाइयों का
शोक मनाते मनाते ।

मिलती रही जिंदगी मुझसे
मेरी तन्हाइयों में अक्सर,
महफिल नई
सजाते सजाते ........।।

-


31 MAY 2023 AT 21:13

एक ही इंसान में
कभी खुदा देखा
कभी पिशाच देखा।
देखा जब उसमें ये
तो सिलसिला ख़ुद में भी
यही जवां देखा ...।।

-


26 FEB 2023 AT 21:25

कितना दौड़ेगा तू
पीछे मेरे मुझको
पाने के लिए ।
मैं वो मंजिल हूं
जिस तक न
कोई राह है
ज़माने के लिए ।।

तूने मुद्दत से
कई ख़्वाब सजाएं
हुए रखे होंगे ।
तेरे ख्वाबों में
मैं हूं मगर
फासले निभाने
के लिए ।।

तू मुझे चाहता है
कहता है की
मैं ही तेरी
उम्मीद में हूं बाकी ।
मैं परिंदा हूं
जो ठहरता नहीं
हर चाहत से दिल
लगाने के लिए ।।

-


3 FEB 2023 AT 18:52

लबों के इज़हार का
अब किसको इंतज़ार,
निगाहों ने मोहब्बत की
हदें तोड़ दी है ।

ना हो पास इतने के
जी भर के देखें
मगर तेरी आहट ने
वजह हमको दी है ।

अंधेरों में अब डर भी
लगता है किसको
तुम्हारी कशिश ने
रौशनी घर करी है ।

तुम आओगे एक दिन
ये सोचे ज़माना
तुम्हारी कमी ने भी
ज़िंदगी भर सी दी है ।




-


24 JAN 2023 AT 9:13

जा तो रहे हो मगर
जाते जाते ज़रा ,
झांक लेना आंखो में
लूट लेना अश्कों को
जो बह ना जाएं रातों में ।

चुरा रहे हो नज़र
ये सच है मगर ,
छुपते छुपाते धीरे से
खोल लेना लिफ़ाफे
कुछ भूली सी यादों के
जो रह न जाएं बातों में ।

छोड़ रहे हो रास्ते
ये भी तय है मगर,
भांप लेना मंज़िल को
जो राह तकती सदियों से
मेरे तुम्हारे कदमों की
हर आती जाती शामों में ।

जा रहे हो मगर
जाते जाते ज़रा,
ढूंढ लेना इस दिल को
जो धड़क उठा है
उस दिल में
इश्क़ की तमाम
दास्तानों में ।



-


Fetching Sarika Singh Quotes