जब आए तेरे शहर तो कोई अपना ना था,
अब लौट रहे हैं तो दुवाएं साथ लिए जा रहे।
-
Ma💗Pa follow on insta👉 ehsaas_ke_panne__
s_saraswati05
My youtube ch... read more
उसके गालों पे गड्ढे दिखते नहीं आजकल,
जाने किसने उसकी ऐसी तसवीर बनाई है।-
ज़िंदगी से शिकवा होगी ना कम सनम,
तुम्हें खोना पाना है क़िस्मत का खेल सारा।-
रह रह कर जब रिमझिम बारिश होती है,
दिल में भीगने की बड़ी ख्वाहिश होती है,
बुलाती हैं बूंदे बेहिचक अपनी ओर,
दिल में नाचने की बड़ी ख्वाहिश होती है,
कोई धुन गुनगुना दो, के संगीत कोई बजा दो,
सुध खो कर नाचने की ख्वाहिश होती है।
-
मैं ठोकरों से हाथ मिलाता गया,
जब जब गिरा, उठ फिर क़दम बढ़ाता गया,
मां मैं रुका नहीं चलता रहा,
जो तूने सिखाया उंगली पकड़,
ग से गणित के गीत गाता गया,
असफल हुआ मै सहमा बार बार,
फिर भी मैं मुस्कुराता गया,
पाने की चाह में भागा बहुत,
हर बार ख़ुद को आजमाता गया,
हुई दोस्ती सफ़लता से भी,
जब मंज़िल को पाता गया।-
घृणा द्वेष से दूर करे,
मित्रता का देता ज्ञान,
बनाता हम सबको इंसान,
शिक्षा शिक्षक की पहचान।
भेद भावना से परे,
एकता से परिचय करे,
महत्व बताये जो क्षण- क्षण का,
बताना हम सबको ज्ञानवान,
शिक्षा शिक्षक की पहचान।
अबोध से बोध हमें बनाता,
बेहतर भविष्य की राह बताता,
निश्छलता से हमें सिखाता,
बनाता हम सबको सुजान,
शिक्षा शिक्षक की पहचान।
-