sarah   (Sarah Carter)
104 Followers · 70 Following

Dil ki, yahi Khata hae,
Dil ko, Nahi Pata hae,
Ki dil chaahta hae kya ....
Joined 10 September 2018


Dil ki, yahi Khata hae,
Dil ko, Nahi Pata hae,
Ki dil chaahta hae kya ....
Joined 10 September 2018
21 JUL AT 2:12

इंतज़ार ज़हर, नज़रंदाज़ तो कहर
इश्क को यू ही कातिल नहीं कहते..

-


21 JUL AT 2:09

मेरी चाहत का मुझे ही बड़ा नुक्सान हो गया
इक शक्स को मैंने इतना चाहा को वो मुझसे परेशान हो गया

-


21 JUL AT 2:06

उसका मुस्कुराना दिल को ठगता चला गया,
वो अच्छा लगा और लगता चला गया..

-


17 JUN AT 0:49

Tumse jab gale milte hain
Rooh takko sukoon hota hae

-


13 MAY AT 1:52

जब भी ठहरती है नज़र उसकी नज़र पर, मगरूर थोड़ा ज़्यादा हो जाते हैं ये सोच कर
कि
दिल को बहुत महफ़ूज़ थिकाना दे रखा है हमने.....

-


2 MAY AT 0:31

कभी इस दर्द को define कर सकेंगे
कि फैसला उसका है इसलिए मंजूर किया
वरना उसके होते हुए भी उसका ना होना
कुछ ठीक नहीं लगा मुझे..

-


2 MAY AT 0:28

अब नाम तुम्हारा ना लेंगे,
अंजानों में प्यार नाम तुमको देंगे
जानो मे, दोस्ती की हद रखूंगा
बस इतना ही करेंगे,
दिल में दर्द तो है पर इसको जाता न सकेन्गे ..

-


2 MAY AT 0:17

मैंने सोच लिया है

बना दूंगी खुदको हवा
और तुमको अपनी दुआ
अब प्यार सा प्यार बताना नहीं, जताना नहीं..
मैं बिखर जाऊंगी जो तूने मुझे अब गर उस रुखसार से छू भी लिया,
जिसको पाने के इंतज़ार में मैंने ख़ुदको ख़ुद से अलविदा कर दिया..

-


21 APR AT 23:21

My heart stirs to flutter
Like caged bird,
Flying but going nowhere

-


20 APR AT 16:55

दोष तेरा कुछ भी नहीं
फिर भी मेरा चलना तुझसे, मेरा रुकना भी
और तुमको पता ही नहीं 🤣🤣🤣😷

-


Fetching sarah Quotes