Sarabjit Kainth  
4 Followers · 2 Following

Joined 2 April 2020


Joined 2 April 2020
9 SEP 2021 AT 5:45

जब भी तू याद आता है
दिल टूट सा जाता है
साथ रहने की लाख कोशिशों के बावजूद भी
लहरों से किनारा छूट ही जाता है
मंज़िल के सामने होते हुए भी
न जाने क्यों
सिर्फ रास्ता ही नज़र आता है
करो चाहे कितनी भी शिदत से तुम
कम्बखत ये इश्क़ क्यों अधूरा ही रह जाता है

S@R@B

-


6 MAY 2021 AT 8:08

अजब नशे सा है नाम तेरा
आते ही लबों पे
एक अजीब सा सरूर हो जाता है
झूमती है मदमस्त हो कर रूह
और अपनी ही धुन में
दिल नाचता गाता है मेरा

S@R@B

-


25 APR 2021 AT 7:19

ज़िन्दगी के थपेडों ने सिखला दिया
था नाज़ुक फूल सा दिल हमारा
पर अपने कड़वे फलसफों से
ज़िन्दगी ने हमें पत्थर दिल बना दिया

S@R@B

-


6 APR 2021 AT 7:10

हवा में घुली सोंधी सोंधी
जाने कहाँ से तेरी खुशबू आई
चले तो थे राह पे भूलने को तुझे
पर आती जाती हर साँस के साथ
कम्बखत तेरी ही याद आई

S@R@B

-


4 APR 2021 AT 5:53

कुछ यूँ मदहोशी का आलम छाया है
हर एक जाम में तेरा मासूम चेहरा नज़र आया है
दफन हुए दिल के अरमानों को सब
यादों ने तेरी फिर से सुलघाया है
जाने कैसा तेरा प्यार
कैसी इसकी माया है
है नहीं साथ तू मेरे
फिर भी चलता साथ मेरे
हर दम तेरा साया है

S@R@B


-


1 APR 2021 AT 7:36

Trapped in the ripples of hallucination
My infidel eyes see you everywhere
Just a wink of an eye
And You disappear in thin air
Somehow I comfort myself
With all my delusions
Ransacking you tirelessly here and there
I kneel down with head in my hand
Sinking in endless tears
I urge you to come back again
N make my life a bed of roses
O my Magician

S@R@B

-


29 MAR 2021 AT 7:25


Feeling nostalgic in love of Your’s
In dreams I was in arms of Your’s
Lost in love memories of Our’s
I got submerged in a lethal combination of
A warm smile and endless tears

S@R@B

-


28 MAR 2021 AT 8:38

घिरा इस कदर प्यार की यादों में तेरी
रहा रात भर मैं बाहों में तेरी
याद कर गुज़ारे सब हसीं पल
लबों पर मुस्कराहट तो थी मेरे
पर कम्बखत आँखें भी नम थी मेरी

S@R@B

-


20 MAR 2021 AT 7:38

#HOPELESS ROMANTIC # LOST LOVE # SHATTERED SOUL

S@R@B

-


4 MAR 2021 AT 7:08

एक अरसे से सुकून की नींद सोया नहीं हूँ मैं, माँ
थक गया हूँ ज़िन्दगी की जदो जेहद से मैं, माँ
चाहता है दिल मेरा
कि भूल कर यह दुनिया सारी
रख दूँ सर ये अपना गोद में तुम्हारी मैं, माँ
होजाऊं बेफिक्र बच्चे सा
और पा लूँ मुकमल जहाँ की खुशियां
तेरे निश्वार्थ प्यार में मैं, माँ

S@R@B

-


Fetching Sarabjit Kainth Quotes