हम सभी के आजादी का यह जश्न है
तिरंगे का सम्मान है और हम सभी भारतीय की यही पहचान है जहां जाति भाषा से बढ़कर देश प्रेम की धारा है ऐसे देश में रहते हैं हम सभी या देश भारत हमारा है..
आप सभी देशवासियों को 79th स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाइयां 💐🇮🇳🪖
🇮🇳जय हिंद जय भारत वंदे मातरम🇮🇳
-
थक हार कर भी जो कभी रुकता नहीं
आंसू आते हैं फिर भी बच्चों के सामने वह रोता नहीं,
. हर परिस्थिति में बच्चों के साथ खड़ा रहता है अपने बच्चों की ढाल और ताकत बनकर... रोटी चाहे खाने को मिले ना मिले फिर भी बच्चों की खुशी के लिए कुछ भी कर जाता है.. ऐसे होते हैं पिता...
पिता के लिए कोई दिन नहीं होता हमारे हिसाब से हर दिन पिता से ही शुरू होता है क्योंकि भगवान के रूप में पिता होते हैं.. आप सभी देशवासियों को फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
🙏जय श्री राम🙏-
सभी लोगों के पीड़ा को हर लेते हैं
सारे दुखों का नाश करते हैं,
महादेव के अंश है श्री राम जी के परम भक्त हैं
भूत प्रेत निकट नहीं आते उनके ,
जो जपते हैं इनका नाम
आज है मेरे उन्हें हनुमान जी का जन्मदिन आप सभी देशवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं बधाइयां 🚩 जय श्री राम🚩-
हर बुराई का नाश हो
अच्छाई की जीत हो ,
नफरतों का अंत हो
खुशियां ही खुशियां आपके सभी के साथ हो ,
ऐसा ही होली का प्यार और गुलाल से भरा त्यौहार हो🖍️🎉❤️
आप सभी लोगों को होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं बधाइयां 🚩❣️🖍️
🙏जय श्री राम हर हर महादेव🙏
-
होलिका में होता है हर बुराई का अंत और साथ में जलती है द्वेष की लकड़ी मन में आए आपकी उम्मीद की किरण होलिका की पावन अग्नि की चिंगारी से होलिका दहन की आप सभी लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएं🔥🔥🖍️🚩🙏
-
महाकुंभ और कुंभ से होता है सिंगार जहां भक्तों का है उमडा है जन सैलाब जहां ऐसा है हमारा प्रयागराज करोड़ों भक्तों ने किया है स्नान जहां
144 वर्ष के बाद हुआ है महाकुंभ का आगाज यहां
🚩जय श्री राम हर हर गंगे हर हर महादेव 🔱-
देवों के देव महादेव से चलता यह संसार है
अपने भक्तों का करते यह बेड़ा पार है
दयालु है और दया के सागर भी हैं
क्योंकि देवों के देव महादेव मेरे भोलेनाथ है
आप सभी देशवासियों को और आप सभी लोगों को इस महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं बधाइयां 🙏हर हर महादेव 🔱-
दाग गुलामी का धोया है
हमारे देश की सैनिकों ने अपनी जान लुटा कर
दीप जलाए हैं सभी घरों में न जाने कितने दीप बुझाकर फिर जाकर मिली है हम सभी को यह आजादी अब इस आजादी को रखना है देश के दुश्मनों से बचाकर आप सभी लोगों को 76वां गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाइयां
🇮🇳जय हिंद जय भारत वंदे मातरम🇮🇳-
सूर्य देव के आशीर्वाद से
अपनों के प्यार और दुलार से
तिल गुड़ के लड्डू के मिठास से
पतंग के उड़ान से खुशियां ही खुशियां आएंगी हम सभी के जीवन में इस साल के पहले इस त्योहार से आप सभी लोगों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं बधाइयां
🌞🚩हर हर महादेव जय श्री राम🚩🌞-
खुशियां आपके कदम चूमे
हर गम आपसे दूर रहे,
पूरी हो आप सभी की सभी आशाएं
मां लक्ष्मी जी का वास रहे,
ऐसा यह 2025 का नववर्ष रहे ..🎉🥰❤️💫
आप सभी लोगों को नए साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं..🎉💫💫🎊🎊❣️
🙏ओम गणेशाय नमः हर हर महादेव🙏-