फूलों में फूलों की खुशबू की तरह
वैसे ही
बन गया है तू एक हिस्सा मेरा-
Doctor by profession
writer by soul(non professional writer)
Don't ask for any ot... read more
तुम्हारी hmm का मतलब मैं क्या समझु
हां समझु या ना समझु
समझ के भी मैं क्या समझु
तुम्हारी सोच समझु या तुम्हारे दिल की आहट समझु-
ये आंखें आज फिर नम सी हो गई है
शायद तेरी यादों में खो सी गई है
ना चाहते हुए भी बेचैनी सी हो रही है
शायद तेरी चाहत को ढूंढ रही है-
तुमसे रूबरू अब मुझे मिलना है
तुमसे कुछ दिल की बातें करनी है
और हां तुम पर थोड़ा गुस्सा भी करना है
बस तुम सिर्फ मेरे हो इसलिए तुम पर हक़ जताना है-
सुनो! सुनके भी ना अनसुना करना मुझे
मेरे पुराने जख्मों की तरह ना कुरेदना मुझे-
चांद की चांदनी में खिल उठा दिल ये मेरा
जब इसकी रोशनी ने रोशन कर दिया चेहरा तेरा
-
आज एक बात कहती हूं तुमसे
मुझे कुछ महीनों या सालों का नहीं
तेरा साथ जिंदगी भर का चाहिए
मुझे सिर्फ मेरी मुस्कान नहीं
तेरे साथ हंसी के कीमती पल चाहिए
मुझे जे सब हीरे जवाहरात नहीं
तेरी रूह का मेरी रूह से मिलाप चाहिए-
तस्वीर छुपा ली है दिल में
बातें दबा ली है सीने में
तेरे आने के इंतजार में
अपनी होठों की हंसी को
अपनी पहचान बना ली है हमने-