पतझड़ में आजमा लेना हमको साहब
अभी तो सावन हैं हर पत्ता हरा ही नज़र आयेगा
-
ना जाने किस गुनाह की सजा मिली,
जो आसमान ने रास्ता ही निगल लिया....
हर मुसाफ़िर को अश्रुपूरित श्रृद्धांजलि....
सिर्फ़ इंसान नहीं, तक़दीरें भी जली है.....
ॐ शांति 🙏🏻
#Ahmedabad_Plane_Crash-
चंद शब्दों में उसकी कहानी लिखना,
जैसे पानी से पानी पर पानी लिखना,
उसने संभाले दो हाथों से दो-दो घर,
मुमकिन नहीं लफ्जों में उसकी कहानी लिखना
#Women'S Day-
हमेशा उसी को दिल की बात बताओ, जिस से ये न कहना पड़े
'यार ये बात किसी को बताना मत' ....!-
जो नक़्शे में था, वो बना ही नहीं !!
जो बना है वो नक़्शे में था ही नहीं !!!-
साफ़ साफ़ बोलने के चक्कर में हर हफ़्ते एक दो रिश्ते साफ़ हो जाते है...
मीठे झूठ बोलने की आदत ही नहीं बन पा रही है...-
कुछ शिकायते बनी रहे तो बेहतर है,
चाशनी में डूबे रिश्ते वफादार नहीं होते..🖤-
कल रात सारे ग़म आसमान को सुना दिये मैंने,
बस फिर क्या आज मैं चुप हूँ और आसमान बरस रहा है…-
ग़ज़ब की धूप है शहर में,
मगर, दिल किसी का पिघलते नहीं देखा मैंने..-
Just Focus on your Goal
जब लोग बदल सकते हैं,
तो क़िस्मत क्या चीज़ है…❤️✌🏻-