Sanyam Jain   (Sj)
15 Followers · 10 Following

read more
Joined 20 December 2020


read more
Joined 20 December 2020
10 MAY 2021 AT 1:09

कि,
आसमानों में ऊँचा उड़ने वाले,
वजनदार हुआ नहीं करते,
ओर जो,
तारीफों से खुश हो जाएं वो,
आसमानों में,उड़ा नही करते,

-


8 MAY 2021 AT 2:39

कि, कुछ किस्से,
कुछ इस तरह भी सुनाएंगे उनहें,
कि वो वक़्त देंगे तो,
कीमत करके बताएंगे उन्हें,

-


4 MAY 2021 AT 10:09

मैं, फ़िर से,
आज वही सोच रहा हूं,
कि, मैं आज फिर से,
"वही",
क्यों सोच रहा हूँ?,

-


20 APR 2021 AT 19:20

कि,
भोकने वाले काटते नहीं,
ओर,
काटने वाले,भोकते नहीं,
#कुत्ते,
सच_है_जी_सच,

-


11 APR 2021 AT 19:42

जो,
वो मेरे "कुछ होने" से,
मुझे मोहब्बत करने लगें,
तो,वो, मुझे नहीं,
मेरे "कुछ होने" से,
मोहब्बत करने लगें,

-


10 APR 2021 AT 15:25

मोहब्बत हमारी भी,
कुछ इस क़दर मशहूर हुई,
कि, तुम्हारी आँखों से शुरू हुई,
औ, हमारी आँखों पे ठहर गई,
#आँख_आंसू_...,

-


9 APR 2021 AT 13:33

कि, आज कल, मेरा मुझ पे,
इतना "हक़" होता है,
कि, मुझे,"मै " होने पर भी,
"शक़" होता है,

-


6 APR 2021 AT 14:29

रातों को 'रात',
ओ दिन को 'दिन',
नहीं होने देते,
हम,
'हम' को "तुम" तो होने देते हैं,
मगर, हम नहीं होने देते,

-


30 MAR 2021 AT 19:08

सुनहरे सपनो की नींद में,
खो,रहा हूं मैं,
होले होले फ़िर दुबारा,
तेरा,ही, हो रहा हूं मैं,

-


26 MAR 2021 AT 22:47

हमें तो कोई, दिल में रखने को चाहिए,
बाकी, time pass तो,
"मोबाइल" भी कर देता है,
#राम_जाने,

-


Fetching Sanyam Jain Quotes