कि,
आसमानों में ऊँचा उड़ने वाले,
वजनदार हुआ नहीं करते,
ओर जो,
तारीफों से खुश हो जाएं वो,
आसमानों में,उड़ा नही करते,-
Sanyam Jain
(Sj)
15 Followers · 10 Following
मुस्कुराइए इस पल में,
ये पल हमारा है,
भूत और भविष्य का क्या है,
ये तो,
कल भी कल थे,
आज भी कल ह... read more
ये पल हमारा है,
भूत और भविष्य का क्या है,
ये तो,
कल भी कल थे,
आज भी कल ह... read more
Joined 20 December 2020
10 MAY 2021 AT 1:09
8 MAY 2021 AT 2:39
कि, कुछ किस्से,
कुछ इस तरह भी सुनाएंगे उनहें,
कि वो वक़्त देंगे तो,
कीमत करके बताएंगे उन्हें,-
4 MAY 2021 AT 10:09
मैं, फ़िर से,
आज वही सोच रहा हूं,
कि, मैं आज फिर से,
"वही",
क्यों सोच रहा हूँ?,-
20 APR 2021 AT 19:20
11 APR 2021 AT 19:42
जो,
वो मेरे "कुछ होने" से,
मुझे मोहब्बत करने लगें,
तो,वो, मुझे नहीं,
मेरे "कुछ होने" से,
मोहब्बत करने लगें,
-
10 APR 2021 AT 15:25
मोहब्बत हमारी भी,
कुछ इस क़दर मशहूर हुई,
कि, तुम्हारी आँखों से शुरू हुई,
औ, हमारी आँखों पे ठहर गई,
#आँख_आंसू_...,-
9 APR 2021 AT 13:33
कि, आज कल, मेरा मुझ पे,
इतना "हक़" होता है,
कि, मुझे,"मै " होने पर भी,
"शक़" होता है,-
6 APR 2021 AT 14:29
रातों को 'रात',
ओ दिन को 'दिन',
नहीं होने देते,
हम,
'हम' को "तुम" तो होने देते हैं,
मगर, हम नहीं होने देते,-
30 MAR 2021 AT 19:08
सुनहरे सपनो की नींद में,
खो,रहा हूं मैं,
होले होले फ़िर दुबारा,
तेरा,ही, हो रहा हूं मैं,-
26 MAR 2021 AT 22:47