My feelings for you,
Just a bestfriend and a lover
Trying to dominate over each other.-
I am ragging the sea trapped under a raindrop❣️❣️!!
Instagram:-👇👇👇
My feelings for you,
Just a bestfriend and a lover
Trying to dominate over each other.-
कुदरत का कहर है जनाब,
हर कोई अपने को खुदा जो माने बैठा था।
हर किसी को अभिमान था अपने
परमाणु पर;
देखो तो कितने हैरान और विवश नजर आते हैं एक कीटाणु पर।।-
"लोगों से कुछ दिन नहीं गुज़ारे जा रहे ,
और हमें तो एक उम्र गुज़ारनी हैं उसके बग़ैर"-
कल तक तुम मेरी जरूरतों में शुमार थी,
अब तुम मेरी यादों में बेशुमार हो।-
सजा यह है की नींद छीन ली है मेरी आंखों की,
खता यह है की हमने उनका ख्वाब देखा था।-
"मिलती ही नही मुझे इस दुनिया के लिए फ़ुरसत
सोए तो ख़्वाब तुम्हारा, जागे तो ख़्याल तुम्हारा"-