मोहब्बत सिर्फ़ हद से यादा किया जाता है
उधार की लेने देने नहीं होती जनाब।।-
25 JAN AT 8:53
ए वक्त है ही अजीब किस्म का
किसी को क़रीब लाता है तो
किसी को खुद से ही दूर कर देता है।।-
25 JAN AT 8:48
वो अजनबी अजीब किस्म का था
मेरी सांसों में कब जगह कर लिया
मुझे पता भी ना चला।।-
20 JAN AT 22:14
मोहब्बत था तुमसे पर गुनाह तो नहीं था ना
फिर कटगहडे में क्यूं खड़ा करवाया।।।-
20 JAN AT 22:09
Tumhe chuna tha
tumsa nahi dhunda tha
Tobhi to
khud hi khud se har geya..
-
5 JUL 2024 AT 13:22
पिता मान के दिल से रिश्ता जोड़ा है मैंने
बेटी मान के हर कदम
साथ देना।।।।।-