Midnights_confessions
-
हाथों में पेंसिल लिए लिखते–लिखते हाथों में पेन का आ जाना..... इस बात का गवाह हैं की जिंदगी में हम इक उम्र के बाद गलतियां नही मिटा सकते....!!
@Midnights_Confessions...✍️
कुछ बातें अनकही सी..!!-
अजीब सी कशमकश हैं....
जिंदगी नहीं थमती, लोग नही थमते,
और ना ये वक्त,
तो फिर क्यों थम जाती हैं यादें किसी की...।।-
कुछ अजीब दौर में पहुंच गई हैं जिंदगी,
अब ना तो कोई अजनबी रहा और ना कोई अपना।।-
बंशी सब सुर त्यागे हैं, एक ही सुर में बाजे हैं!
हाल ना पूछो मोहन का, सब कुछ राधे राधे हैं!!
@Midnights_confessions
कुछ बातें अनकही सी...!!✍️-
नाराजगी के भी कुछ अपने मायने हैं,
कभी-कभी दूसरो से ज्यादा खुद से होती हैं!!
@Midnights_Confessions
कुछ बातें अनकही सी...✍️-
पाकीजगी इतना भी ना रखो, अपने दामन में यारों,
अगर लोग गंगा मान बैठे, तो मैला कर देगे!!
@Midnights_Confessions
कुछ बातें अनकही सी...✍️
-
एक एक करके अब हर शहर में ताले लग चुके हैं!
वक्त हैं अभी भी सम्भल जाओ यारों,
अब तो जान बचाने वाले भी थक चुके हैं!!
@Midnights_confessions
कुछ बातें अनकही सी...!!
-
अब मोहब्बत को भी मोहब्बत से मोहब्बत हो जाने दो,
अच्छा चलो तुम्हारी आदत बेहिसाबी सही,,
मैं शिव में हुंँ, शिव से हुँ मुझे शिव में खो जाने दो,
तुम नहीं समझोगे मेरी दस्तक...अच्छा चलो मैं वैरागी सही!!-