पतंग कट भी जाए मेरी तो कोई परवाह नहीं
आरज़ू बस इतनी है कि उनकी छत पर जा गिरे
❤️🙈❤️-
Nature wise jyada saant🤭
Mumma k according jyada shararati😈
Student k ac... read more
हम अपने आप को भी बहुत खास पाते हैं
जब भी अपने साथ उन मोहतरमा को पाते हैं
😌❤️-
धनिया भी ला कर देंगे तुम्हें
गुलाब तक का इश्क नहीं हैं हमारा
🙈😜❤️-
अब वो शायरी पर अपना हक मांगने लगी है
कहती है मुझे देखकर लिखा है आपने
🤍❣️-
Relationship gets Stronger when Both are willing to understand Mistake and forgive Each other
-
कोई उस शख़्स सा दुनिया में कहां होता है
लाख चेहरों में जिसे दिल ने चुना होता है
हम तो उस मोड़ पे आ पहुंचे हैं मोहब्बत में जहां
दिल किसी और को चाहे तो गुनाह होता है
🤍-
एक तिल का पहरा भी जरूरी है तेरे लबों के आस पास
क्योंकि डर है कोई तेरी मुस्कुराहट को नजर न लगा दे ....♥️😊-
तुम बस आने का मौका ढूंढ लेना
हम रोकने का बहाना तैयार रखेंगे😊❤️
-
चमकती धूप में
सुकून-ए-रुखसार लगती हो
चंद आने की नौकरी में
तनख्वाह हजार लगती हो
यूँ तो हर पल लड़ाई है
खुद की खुद से
तुम मशरूफ ज़िन्दगी का
मीठा इतवार लगती हो।
☺️❤️-
नादानियाँ झलकती है अभी मेरी आदतों से
मैं खुद हैरान हूँ कि मुझे इश्क़ हुआ कैसे☺️❤️-