हमें उसने
अपना बना लिया
दूसरे ही पल
पराया कर दिया
क्योंकि यह क्रम है
किसी दूसरे पराए को
अपना बनाने का
और किसी अपने को
को पराया करने का-
Santosh Poudyal
97 Followers · 16 Following
कुछ अल्फ़ाज़
सिर्फ तन्हाइयों में ही फूटते हैं,
इन अल्फ़ाज़ों को
केवल हमारा दिल सुन सकता है,
लेकिन ... read more
सिर्फ तन्हाइयों में ही फूटते हैं,
इन अल्फ़ाज़ों को
केवल हमारा दिल सुन सकता है,
लेकिन ... read more
Joined 14 February 2018
2 DEC 2018 AT 15:52
12 JUN 2021 AT 1:06
प्यार, औकात और
छोटी सोच की चादर से
मैं उस अनंत को समेटने चला था,
होना क्या था, अंत में, मैं हार गया।-
5 MAY 2021 AT 22:39
न कहानी, न किस्से,
न दास्तां, न जिक्र,
बस सुकून, शान्ति,
मिलन और तुम।-
9 SEP 2020 AT 18:39
जितना हम दूर, रहते हैं
उतना हम, मजबूर रहते हैं।
जितना हम, पास में रहते हैं
उतना हम, आस में रहते हैं।-
7 MAY 2020 AT 21:00
कि तुम अतीत हो
क्योंंकि, उसको देखा है मैंने, झेला है मैंने
तुम तो वही हो, ठीक वैसी ही हो
जैसा मैंने सोचा था-