"तेज रौशनी कि चाहत में अक्सर इंसान अपनी आँखे हमेंशा के लिए खो देता हैं "
-
"अगर तुम किसी 'गलत' का साथ देते हों...
तो
तुम्हें किसीभी धार्मिक -पवित्र स्थानों के आसपास भी नहीं होना चाहिए.."-
Train 12289
Journey 11:30 Hrs
Agenda: official Tour (Tightly Scheduled)
Delayed Train : 7hrs
Total Hours Journey :18:30
co- passengers - स्वयंघोषित नेता, कार्यकर्ता..रेल पटारियोंसे लम्बी -लम्बी उनकी आपस में बातें, एक रास्ता भटका हुआ छोटा /खोटा देश देखने को मिला...
-
"चमचे और नौकर 'अपनी हद और औकात से ज्यादा नहीं बजना चाहिए...
खास करके हमारे सामने..
क्यूंकि...
हम उठाके बाहर फेंकने में टाइम नहीं लगाते 😊-
दिल का दौरा (हार्ट अटैक ) ने ली और एक नौजवान कि जान... जब 8 मार्च को होटल में खाने का बिल दिया "गर्लफ्रेंड" ने...
वेटर भी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत कि लड़ाई लड़ रहा..
#GenderEquality
#Breakthebias
Source- Inner-voice-
"अगर आज भी तुम्हारी पहचान किसी और के नाम से हों, तो तुम अपनी नहीं "उधार" कि जिंदगी ज़ी रहे हों.."
-
"अगर अपनी पॉवर का तुम गलत इस्तेमाल करोगे.....तो हम तुम्हें इस्तेमाल करके पॉवर में आ जायेंगे"
-
"सुनो नादान परिंदे,
जिन "चमचों " से तुम अपना गुजारा कर रहे हों उन्हें हमने हीं कचरे में डाला हैं...
अपनी औकात के साथ-साथ अपनी चोंच काबू में रखो,समय ख़राब हैं आजकल, जिस दिन तुम्हें सुनाएंगे, तुम्हें अंदाजा नहीं कि डोज़ इतना होगा कि आंशू ख़तम होंगे तुम्हारें..."-