SANTOSH KUMAR MAHTO  
12 Followers · 3 Following

Inst.Id- mahto4958
Mob. No.- 8092251239
Joined 24 April 2020


Inst.Id- mahto4958
Mob. No.- 8092251239
Joined 24 April 2020
23 SEP 2021 AT 14:06

कि मुस्कुराते हुए चल रहा था मैं अपनी मंजिल की ओर,
कोई आया और मुझे रोक कर ये कहने लगा,भाई उस ओर तो
विराना है।
मैंने भी कहा उनसे कि साथ चल सको तो चलो मेरे अब भी मोका है, चुपके से सुना है मैंन उन्हें गुफ्तगू करते हुए ,
कि उसी विराने में छिपा सारा खाजाना है ।

-


1 SEP 2021 AT 11:16

छिन कर खुशी किसी कि
कभी चैन से न रह पाओगे,

बाँटोगे जितना तुम प्यार इस संसार में,
सच कहता हूँ फूलों कि तरह महक जाओगे।

-


17 APR 2021 AT 20:06

* बिना कुछ कहे ही *

बिना कुछ कहे ही
वो समझ जाते हैं दिल का हाल मेरा ।
पता नहीं उनके साथ दिल का रिश्ता है या फिर
जनमो जनमो का ।।

-


2 AUG 2020 AT 22:24

🌹मेरी प्यारी बहन🌹

मेरी जिंदगी कुछ इस कदर कट रही है कि, अपने लिए कुछ करने जाता हूँ तो अपने हीं बुरा मान जाते हैं। पर मुझे हमेशा ये एहसास रहा है कि जिंदगी चाहें कैसे भी चले हम हमेशा साथ थें और साथ ही रहेंगे।

और हाँ, एक बात और भूलें-बिसरें से कभी मैंने तुम्हारा दिल दुखाया हो तो मुझे माफ़ कर देना। अपने भाई को अपनी हर खुशी और हर गम में याद रखना और यूँ ही मुस्कुराती रहना।

अपने भाई की और से रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार।

: तुम्हारा भाई :
😊संतोष 😊

-


9 JUN 2020 AT 14:43

🌹🌹नज़रों ने कि नज़रों से बातें🌹🌹

मिले थे अरसे बाद नज़रें उनसे हमारी वो कहने लगें रात होने को है।

हमनें भी कहाँ उनसे सुनिए तो.....

अभी तो शाम होने को आई है,
अभी तो पूरी रात बाकी है।

दिल में है जो बात अभी तो,
वो दिल से होनी बाकी है।

और तेरी चाहत में किस कदर तड़पे है हम,
अभी तो आंसुओं की बरसात होनी बाकी है।

उसकी खूबसूरती को देखने के लिए सूरज भी इस
कदर बेताब था कि,दोपहर कि शिखर से फिसलकर
दिन को शाम कर दिया,

और ऐसी भी क्या गुनाह कि थीं उसने की
आपने उसे रात का नाम दे दिया ।।


-


25 MAY 2020 AT 8:56

बगिया में जैसे हस्ते और मुस्कुराते है फूल,
आप भी सदा उन्हीं की तरह हस्ते और मुस्कुराते रहें ।

आएं जो आपके नजदीक भूल से भी कभी गम,
तो आपकी इस अदा को देख कर वो भी
मन मस्त हो जाए ।।

🌹आप सभी को " ईद मुबारक "🌹

-


11 MAY 2020 AT 15:12

🌹🌹परिश्रम का फल 🌹🌹
परिश्रम का फल एक ही रात में नहीं मिलता है, ऐसा कभी नहीं होने वाला है कि आप एक साधारण मनुष्य की तरह रात में सोयेंगे और सुबह उठते ही आपका नाम पूरी दुनिया में मसहूर हो जाएगा। आप सितारों की भाँति चमकने लगेंगे।
परिश्रम का फल अगर चाहिए तो आपको निरंतर प्रयास करते रहना होगा और सबसे बड़ी बात खुद से ईमानदार रहना पड़ेगा, तभी आप ईमानदार प्रयास कर पायेंगे ।
इसके लिए अनुशासित होना पड़ता है, कुछ तो सबसे अलग करना पड़ता है क्योंकि जो आप पाना चाहते हों ,उसे पाने के लिए और भी लोग आप ही की तरह लाइन में है। आपको खुद को उनसे बेहतर साबित करना होता है ।
बिना मेहनत के ऐसा संभव नहीं है इसलिए अगर आपको सच में मेहनत का फल चाहिए तो अपने अंदर के चिंगारी को भड़काईये और उसे एक ज्वालामुखी का रूप दे दीजिए ।

-


4 MAY 2020 AT 16:39

🌹🕊🦚परिंदे सोच में है🦚🕊🌹

सारे परिंदे बैठे बैठे ये सोचते हैं,
ये मनुष्य भी अजीब करते हैं,
खुद ही प्राकृतिक के साथ खिलवाड़ करते हैं,

अब जब प्राकृतिक की बारी आई है तो,
ये गुनाह भी हमारे ही मत्थे फोड़ते हैं ।

-


3 MAY 2020 AT 13:37

🌹🌹संघर्ष 🌹🌹

हमारा जीवन, नदी में बहती उस नाव के समान है जो ना जाने उसे कितने लहरों के थपेडों को झेलना पडता है। नाव का पतवार हमारे हाथ में होता है और हमें ये भी पता होता है कि जाना किस दिशा की ओर हैं । पर बीच मझधार में जब राह भटक जाते हैं कभी तो यही लहरों की थपेडें हमें सही राह दिखाती है ।
सुख और दुःख, नदी के उन्ही दो किनारे के समान है। अगर जीवन में कभी दुःख महसूस नहीं किया , कष्ट नहीं सहें है, तो सच्ची खुशी महसूस कर पाना भी बड़ी मुश्किल है। यह जानते हुए भी हम कष्टों और दुखों से ना जाने क्यों दूर भागने में लगे रहते हैं।

दुखों से घबराया मन,तब यह समझ ही नहीं पाता की खुशी इन्हीं कष्टों से गुजर कर हम तक आती है। संघर्ष के बिना सुख मिल ही नहीं सकता। जीवन में अगर संघर्ष नहीं है, तो प्रगति भी नहीं है ।

सभी के जीवन में ये पल आते ही हैं। इससे दूर कोई भी नहीं रह पाया है । इंसान को अपने जीवन में सुख और दुःख को एक समान महत्व देना चाहिए। तभी वो अपने सभी सपनों को पूरा कर सकता है ।

एक बात और सफलता के लिए संघर्ष जरूरी है ।

-


2 MAY 2020 AT 11:06

ये ज़िन्दगी हम तेरे मज़दूर है और ये हम
बेशक़ जानते हैं, कि हमें तु किस क़दर चाहिए ।

ज़िन्दगी मुझे तुझसे कुछ ओर ना चाहिए, दिल
में दर्द तु है, तो ना इस दर्द की दवा चाहिए ।

उतार-चढ़ाव, दुःख-दर्द ये सब काट लूँगा
मैं हंसी-खुशी, बस तेरा साथ हर वक्त चाहिए ।

फूलों की बगिया सा संजोयेंगे तुझे हम, तेरी
खुशबु से झूम उठे सारी दुनियाँ, बस मुझे वो
महक चाहिए ।


-


Fetching SANTOSH KUMAR MAHTO Quotes