गुजरते लम्हों से
कुछ यादें तेरी मैने चुरा ली है
सहेज कर रखा है उन्हे दिल में
की कहीं किसी की उन्हे नजर ना लग जाए
वक्त बीतेगा सब मंजर मिट जायेगा
पर तेरी यादों का बाग कभी मुझ में मुरझा न पायेगा।
-
Santosh Barfa
(Santosh Barfa)
641 Followers · 19 Following
Joined 8 July 2020
5 MAY AT 8:56
3 APR AT 19:09
कमबख्त वो ,मुझे भरी महफिल में भी तन्हा कर गया
दिन रात सोते थे चैन से,अब हर लम्हा बैचेन कर गया।।
-
6 OCT 2024 AT 9:01
पीकर उदासियाँ और सहकर गम
मैंने आज फिर जीना सीखा है
पल पल रीत रहा है जीवन
मैंने आज हर पल को जीना सीखा है ।।।।
-
5 OCT 2024 AT 7:24
लोगों को आप कभी भी
खुश नही रख सकते है
लोग अपनी जरूरत के
हिसाब से खुश रहते है ।।।
-
17 MAR 2024 AT 9:37
सफर ए जिंदगी
मंजिलों का भ्रम है
पहुँच कर एक मंजिल पर
फिर आगे का सफर दिखता है ।।
-
18 FEB 2024 AT 10:02
उस महफ़िल की भी
मैं अब क्या आरजू करूँ
की जहाँ साथ तो सब थे
फिर भी मैं तन्हा था ।।।-
1 FEB 2024 AT 9:54
जीवन मे जब पीछे मुड़कर देखता हूँ
तो पाता हूँ कि
अच्छी यादें बहुत रुलाती हैं
और बुरी यादें बहुत हंसाती हैं ।।-