ये मुस्कुराहटें ये हंसता हुआ चेहरा लगता है
जैसे हर तकलीफों को दबाने की कोशिश करता है
लेकिन तन्हाई में वही मुस्कुराहटें अश्क बन कर
आंखों से निकलता है-
Life, you are no longer needed...😔😢😥
क्रोध व्यक्ति के मस्तिस्क में बसे हुए
वह अग्नि है जिसमें खुद भी जलता है और
दूसरों को भी जला देता है-
मेले की भीड़ में बच्चा जब तक अपनों का
हाथ पकड़ कर चलता है उसे मेला बहुत
सुंदर और खूबसूरत लगता है
जब भीड़ में बच्चा अपनों से बिछड़ जाता है
तो वही मेला उसे डरावनी और भयानक
लगने लगता है
सांसारिक मेले में हम सबकी स्थिति भी
वैसी ही है जब तक हम अपनों से जुड़े हैं
उनका हाथ थामे हैं दुनियां हमें
बहुत सुंदर लगती है अतः हमेशा अपनों का
साथ और हाथ थामे रहे-
तजुर्बा इंसान को और मजबूत बनाते हैं
उसे हर परिस्थिति में ढलने की ऊर्जा
प्रदान करती है-
आज जाने क्या हो गया है मुझे
यूं ही करवटें बदल बदल कर
रात गुज़रती जा रही है मेरी
नींद जाने तू कहां चली गई है
सुबह होने में बस कुछ वक्त बाकी है
कहीं ऐसा न हो इस अंधेरे में
खो न जाऊं कही
आ भी जाओ इंतजार करते करते
अब आंखें भी नम हो रही है मेरी-
इतना तो यकीन के साथ कह सकते हैं
जो आज हमारे बुरे वक्त में हमारे साथ खड़े हैं न
हमारे अच्छे वक्त में साथ रहने का अधिकार भी
सिर्फ उन्हें ही होगा-
जिंदगी की चाह में हम खो गए हैं इस कश्मकश में
जिंदगी कहती है भाग तू जितना भाग सके
दिल कहता है तू ठहर जहां तुझे शुकून मिले
ख्वाबों की छांव में एक छोटा सा घर बना
और कुछ कर जिससे तुम्हें खुद की पहचान मिले
क्यों हर दिन एक लड़ाई सी रहती है
कुछ जानी पहचानी तो कुछ खुद से अनजान रहती है-
मेरा मन जो मुझे हर पल समझाता रहता है,
सिखाता रहता है, क्या सही है, क्या गलत है,
क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए
जिंदगी के हर मुश्किल हालातों से लड़ना सिखाता है
शांत रहना सिखाता है जब तक मेरी आंखें बंद नहीं
हो जाती हर तब तक यही कहता रहता है की कभी
गलत रास्ते पर मत जाना। कहते है न हर किसी के
मन में भगवान बसते हैं मैं उन्हीं भगवान और गुरु को
प्रणाम करता हूं 🙏 🙏
ऐसे हर गुरु को मेरा प्रणाम जो हर किसी को
इंसान बनाते हैं उनमें इंसानियत के गुण
समाहित करते हैं 🙏-
अधूरी नींद आपके अधूरे सपने को
पूरा करती है क्योंकि
मंजिल हासिल करने के लिए निंदो को
मारना जरूरी होता है-
अपना किरदार कभी बदलने मत देना
क्योंकि किरदार बदल जाने से
आपकी पहचान भी बदल जायेगी
😊-